इंग्लिश मजबूत, तो कैरियर की राह होगी आसान, इंटरनेट और आधुनिकता के युग में अंग्रेजी का महत्व बढ़ा
रांची : वैसे तो सभी भाषाओं का व्यक्ति के विकास में योगदान होता है, पर आज के बढ़ते इंटरनेट और आधुनिकता के युग में अंग्रेजी के महत्व को विस्तार मिला है. देश-दुनिया में कहीं घूमना हो, अच्छी किताबें पढ़नी हों, किसी से बात करना हो. इन सब में अंग्रेजी महत्वपूर्ण होता जा रहा है. अंग्रेजी […]
रांची : वैसे तो सभी भाषाओं का व्यक्ति के विकास में योगदान होता है, पर आज के बढ़ते इंटरनेट और आधुनिकता के युग में अंग्रेजी के महत्व को विस्तार मिला है. देश-दुनिया में कहीं घूमना हो, अच्छी किताबें पढ़नी हों, किसी से बात करना हो. इन सब में अंग्रेजी महत्वपूर्ण होता जा रहा है. अंग्रेजी पर अच्छी पकड़ रखनेवाला मैनेजमेंट की सीढ़ियां आसानी से चढ़ सकता है. आज के युग में लगभग हर स्तर पर अंग्रेजी आना अनिवार्य होता जा रहा है चाहें वह विचार-विमर्श, इंटरव्यू, प्रेजेंटेशन, रिपोर्ट राइटिंग, लैटर राइटिंग आदि. आइए जानते हैं इस विषय में संभावनाओं के बारे में.
क्यों है क्रेज
रोजगार के विश्वव्यापी बनने के कारण अंग्रेजी भाषा का क्रेज बढ़ता जा रहा है. पिछले कुछ सालों में अंग्रेजी भाषा राष्ट्रीय और इंटरनेशनल स्तर पर अपनी बात कहने का माध्यम बन कर उभरी है. अंग्रेजी बोलने वाले को ज्यादा महत्व दिया जाने लगा है. कई बार व्यक्ति को अपने विषय के बारे में सारा कुछ पता तो होता है, लेकिन अगर वह अंग्रेजी में अपनी बात की अभिव्यक्ति नहीं कर सकता तो वह असफल हो जाता है. इसलिए आज के प्रतियोगिता के युग में बने रहने के लिए और सफल होने के लिए अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना बहुत जरूरी है.
हर प्रतियोगी परीक्षा में जरूरी
किसी भी कॉलेज में एंट्रेंस एग्जाम दें या किसी प्रतियोगी परीक्षा, आज कल सभी परीक्षाएं अंग्रेजी भाषा में ली जाती हैं. कोई भी परीक्षा ऐसी नहीं है, जिसमें अंग्रेजी ज्ञान से संबंधित प्रश्न ना पूछे गये हैं. यदि आप इन प्रश्नों का उत्तर नहीं दे पाते हैं, तो आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफल नहीं हो सकते. इसलिए अंग्रेजी का ज्ञान होना बहुत जरूरी है. यदि आपकी इस विषय पर पकड़ है, तो इस विषय को लेकर आप मुख्य परीक्षा भी दे सकते हैं. इंटरव्यू में भी यदि आप अंग्रेजी बोलने और लिखने में सक्षम हैं, तो आपको काफी फायदा हो सकता है.
करियर के लिए अच्छा विकल्प
अंग्रेजी बोलने और सीखने की ललक घर-घर में देखी जा सकती है. कुछ लोग स्पोकन इंग्लिश का कोर्स चलाकर हजारों की कमाई भी कर रहे हैं. यदि आप खुद का रोजगार करना चाहते हैं, तो अपने घर के आसपास कोचिंग खोलकर लोगों को अंग्रेजी बोलना और लिखना सीखा सकते हैं. इन सबके अतिरिक्त अगर आप कहीं जॉब करते हैं, तो भी ट्यूशन पढ़ा सकते हैं.
ऐसे बनायें पकड़
अंग्रेजी भाषा पर बेहतर पकड़ और समझ बनाने के लिए बीए ऑनर्स या एमए करना जरूरी है. इस कोर्स के माध्यम से अंग्रेजी के प्राचीन इतिहास, पाॅलिटिकल थ्योरी, मध्यकालीन अंग्रेजी, विटोरियन साहित्य, आधुनिक और उदार आधुनिक साहित्य के अलावा नॉवेल, ड्रामा, क्रिटिकल थ्योरी और कविता पढ़ना होता है, जो कि काफी फायदेमंद होता है.
बीपीओ की पहली पसंद
इस कोर्स से स्नातक करने के बाद आप एनजीओ, काॅरपोरेट सेक्टर, टूरिज्म, दूतावास, पब्लिकेशन बिजनेस, टीवी, रेडियो ब्रॉडकास्टिंग, एडवरटाइजिंग, बीपीओ, इंटरप्रेटर आदि की भूमिका बखूबी निभा सकते हैं. आज अंग्रेजी के जानकारों के लिए बीपीओ में काफी मौके हैं.