अगर आप दसवीं के बाद ही इंजीनियर बनने का सपना देख रहे हैं बीटेक की चार साल की डिग्री लेने की बजाय दसवीं या बारहवीं के बाद डिप्लोमा करके ही नौकरी पाना चाहते हैं तो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है पॉलिटेक्निक्स.
क्या है पॉलिटेक्निक : देश में राज्य स्तर पर सरकारी, निजी और महिला पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट हैं. पॉलिटेक्निक से जुड़ें सभी टेक्निकल कोर्स ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) द्वारा कराए जाते हैं.
कौन कर सकता है कोर्स : अगर आप दसवीं पास हैं और आपके कम से कम 50 फीसदी अंक हैं तो आप पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट का एंट्रेंस टेस्ट दे सकते हैं. 12वीं पास और आईटीआई पास कैंडिडेट्स भी ये एग्जाम दे सकते हैं.
कौन-कौन से हैं कोर्स : इनमें मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग, पैकेजिंग टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रिकल ऐंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स ऐंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, अप्लाइड इलेक्ट्रॉनिक्स ऐंड इंस्ट्रूमेंटेशन, कम्प्यूटर इंजीनियरिंग, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी,माइनिंग इंजीनियरिंग, मेटलॉर्जिकल इंजीनियरिंग, टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी, केमिकल इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग इन प्लास्टिक ऐंड पॉलिमर्स, पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग, एयरक्राफ्ट मेंटिनेंस इंजीनियरिंग, ऑफिस मैनेजमेंट ऐंड कम्प्यूटर ऐप्लिकेशन, कम्प्यूटर साइंस जैसे कोर्सेज होते हैं. पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट सर्टिफिकेट कोर्स भी ऑफर करते हैं. पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट्स से आप फैशन डिजाइन, टेक्सटाइल डिजाइन, इंजीनियरिंग, मास कम्यूनिकेशन, इंटीरियर डिजाइन, होटल मैनेजमेंट कोर्स भी कर सकते हैं. दिल्ली पॉलिटेक्निक में एडमिशन लेने के लिए सेंट्रल एडमिशन टेस्ट (CET) पास करना जरूरी होता है. बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन इस टेस्ट का आयोजन करता है.
उम्र सीमा :दसवीं पास कैंडिडेट्स के लिए इस टेस्ट को दने के लिए उम्र सीमा 21 साल तो 12वीं पास कैंडिडेट्स के लिए 24 साल है.
कौन-कौन से होते हैं टेस्ट :अगर आप एंट्रेस टेस्ट देना चाहते हैं तो इसके लिए 5 तरह के टेस्ट लिए जाते हैं.
टेस्ट-1: जो कैंडिडेट्स ऑटोमोबाइल सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, इंजीनियरिंग जैसे कोर्सों में एडमिशन लेना चाहते हैं वो ये टेस्ट दे सकते हैं.
योग्यता: सीबीएसई से दसवीं पास और साइंस, मैथ्स और इंग्लिश विषय होना जरूरी है.
कब निकलते हैं फॉर्म
ऑनलाइन आवेदन शुरू: अप्रैल
ऑनलाइन आवेदन खत्म: अप्रैल
सीईटी एग्जाम: जून
कैसा होता है कॉमन एंट्रेंस टेस्ट
एंट्रेंस टेस्ट में एग्जाम में 150 सवाल पूछे जाते हैं और सभी सवाल ऑब्जेक्टिव टाइप के होते हैं. कैंडिडेट्स 10वीं क्लास के साइंस, मैथ्स, इंग्लिश विषय की अच्छे से तैयारी कर इस एग्जाम में अच्छी रैंक हासिल कर सकते हैं.
कहां मिलेगी नौकरी
आजकल अधिकतर इंडस्ट्री में जूनियर इंजीनियर्स की डिमांड काफी बढ़ गई हैं, जिन्हें करीब 20-25 हजार तक की सैलरी ऑफर की जाती है, जो स्टूडेंट्स आगे बीटेक की पढ़ाई करते हैं उन्हें इससे भी अच्छे ऑफर मिलते हैं. इसके साथ ही पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट्स भी जॉब फेयर का आयोजन करते हैं जिसमें कई बड़ी फर्में प्लेसमेंट के लिए आती हैं.