रांची : बेरोजगार और सरकारी नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी. खबर है कि सरकारी विभागों में रिक्त पड़े एक लाख पदों में से 25 हजार पदों पर एक महीने के भीतर नियुक्ति की जायेगी. लंबे अर्से से लंबित जेएसएससी और जेपीएससी की विभिन्न परीक्षाओं के रिजल्ट लंबित थे. राज्य सरकार के निर्देश के बादअब आयोग के कामकाज में तेजी आ गयी है.
नियोजन नीतिपर विवाद के कारण राज्य में नियुक्ति प्रक्रियाओं पर लंबे समय से ब्रेक लग गया था. विवाद को हल कर लिया गया है और सरकार ने संबंधित संस्थाओं को निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द रिजल्ट घोषित कर नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी लायी जाये.
रघुवर दास सरकार के इस निर्णय से PGT नियुक्ति परीक्षा, IRBGCCE नियुक्ति परीक्षा, SI नियुक्ति परीक्षा, हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों में खुशी की लहर दौड़ गयी है. छात्रों का मानना है कि आयोग पूरी ईमानदारी के साथ रिजल्ट प्रकाशित करे.ऐसा नहीं हुआ, तो वे एक बार फिर सड़क पर उतरेंगे.
क्रम संख्या | परीक्षा का नाम | पद भरे जायेंगे |
1. | PGT नियुक्ति परीक्षा | 3,080 |
2. | IRBGCCE नियुक्ति परीक्षा | 2,810 |
3. | SI नियुक्ति परीक्षा | 3,019 |
4. | हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति परीक्षा | 18,000 |