बुढ़मू व मांडर में 693 गैस कनेक्शन वितरित

बुढ़मू : महिलाओं का जीवन स्तर बेहतर हो और वे सम्मान के साथ जीवन यापन कर सकें. इसी मकसद को पूरा करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा उज्ज्वला गैस योजना संचालित की जा रही है. यह बातें विधायक डॉ जीतू चरण राम ने कही. वे सोमवार को लीना इंडेन ग्रामीण वितरक बुढ़मू के प्रांगण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2018 5:37 AM

बुढ़मू : महिलाओं का जीवन स्तर बेहतर हो और वे सम्मान के साथ जीवन यापन कर सकें. इसी मकसद को पूरा करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा उज्ज्वला गैस योजना संचालित की जा रही है. यह बातें विधायक डॉ जीतू चरण राम ने कही. वे सोमवार को लीना इंडेन ग्रामीण वितरक बुढ़मू के प्रांगण में प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस योजना के तहत गैस चूल्हा वितरण समारोह में बोल रहे थे. समारोह में 315 महिलाओं के बीच गैस सिलिंडर, चूल्हा व रेगुलेटर का वितरण किया गया.

बताया गया कि अब तब लीना इंडेन ग्रामीण वितरक द्वारा चार हजार से अधिक महिलाओं के बीच उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन वितरण किया जा चुका है. समारोह में बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष संजय पटेल, लीना देवी, हरदेव साहू, रामकुमार दुबे, राजू गोस्वामी, मुखिया गोवर्धन लोहरा, हरिश्चंद्र पहान, गौरव महतो, विष्णु गिरि, अशोक महतो, शंकर साहू, राजकुमार साहू, सचित साहू, रोहित यादव सहित अन्य मौजूद थे.

मांडर. मांडर डाकबंगला परिसर में सोमवार को उज्ज्वला दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 378 लाभुकों के बीच गैस कनेक्शन का वितरण किया गया. मौके पर प्रमुख अनिता देवी, सीओ शंकर कुमार विद्यार्थी, बीस सूत्री अध्यक्ष राम बालक ठाकुर, मीडिया प्रभारी राजू सिंह, शिवा गोप, रहमान अंसारी सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version