अब तक नयी संस्थाओं को नहीं मिला मेसो अस्पतालों के संचालन का काम

नौ मेसो अस्पताल का संचालन अभी चार गैर सरकारी संस्थाएं कर रही हैं, नये बने पांच अस्पतालों का संचालन वर्षों से लंबित रांची : राज्य के जनजातीय इलाके (मेसो क्षेत्र) में बने नौ पुराने व पांच नये मेसो अस्पतालों के संचालन का काम अब तक नयी संस्थाअों को नहीं दिया गया है. इससे पहले निविदा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2018 5:47 AM

नौ मेसो अस्पताल का संचालन अभी चार गैर सरकारी संस्थाएं कर रही हैं, नये बने पांच अस्पतालों का संचालन वर्षों से लंबित

रांची : राज्य के जनजातीय इलाके (मेसो क्षेत्र) में बने नौ पुराने व पांच नये मेसो अस्पतालों के संचालन का काम अब तक नयी संस्थाअों को नहीं दिया गया है. इससे पहले निविदा के माध्यम से चयनित संस्थाअों व ट्रस्ट का प्रेजेंटेशन भी हो चुका है. गौरतलब है कि पहले से संचालित नौ मेसो अस्पताल का संचालन अभी चार गैर सरकारी संस्थाएं कर रही हैं.
वहीं नये बने पांच अस्पतालों का संचालन वर्षों से लंबित है.
जिन नौ अस्पतालों का संचालन विभिन्न गैर सरकारी संस्थाएं, अस्पताल या ट्रस्ट कर रहे हैं, उनका कार्यकाल मार्च-2017 में ही समाप्त हो गया था. इसके बाद कल्याण विभाग ने नये सिरे से इनके संचालन के लिए टेंडर निकाला, पर विभिन्न कारणों से यह प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी. बाद में पहले से संचालित अस्पतालों को मार्च-2018 तक का अवधि विस्तार दे दिया गया. इस तरह अब एक अप्रैल से सभी 14 अस्पतालों के संचालन की जिम्मेदारी नयी संस्थाअों को मिल जानी चाहिए थी.
दरअसल राज्य भर में कुल 14 मेसो अस्पताल बनाने का निर्णय वर्ष 2003 में हुआ था. इनमें से नौ अस्पतालों का ही संचालन गैर सरकारी संस्थाओं, ट्रस्ट या किसी निजी अस्पताल के माध्यम से वर्ष 2009 से हो रहा है. इसके बदले सरकार संचालकों को सालाना करीब डेढ़-डेढ़ करोड़ रुपये का भुगतान करती है. इधर, पांच अस्पतालों का संचालन 15 वर्ष बाद भी शुरू नहीं हो सका है. प्रत्येक अस्पताल का निर्माण करीब 1.3 करोड़ रुपये की लागत से किया गया था. गरीबों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करानेवाले ये अस्पताल 50-50 बेड के हैं.
पूरी हो गयी है निविदा की प्रक्रिया
जो संचालित हैं
नाम जिला
काठीकुंड दुमका
अड़की खूंटी
लिट्टीपाड़ा पाकुड़
जोन्हा रांची
बसारडीह लोहरदगा
कुचाई सरायकेला
पतना (केंदुआ) साहेबगंज
नाला जामताड़ा
बनमाकरी पूर्वी सिंहभूम
जो संचालित नहीं हैं
स्थान जिला
बाड़ाचिरू प सिंहभूम
मनन चुटाग लातेहार
बानो सिमडेगा
लोधोडीह प सिंहभूम
नागफेनी गुमला

Next Article

Exit mobile version