जीरो पावर कट के लिए 30 सितंबर तक सभी काम पूरे किये जायें : एमडी

झारखंड बिजली वितरण निगम के एमडी ने की पॉली कैब के कार्यों की समीक्षा कहा : हर जगह युद्ध स्तर पर पूरा किया जाये अंडर ग्राउंड केबलिंग का काम रांची : झारखंड बिजली वितरण निगम के एमडी राहुल पुरवार ने सोमवार को पॉली कैब कंपनी के कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने आदेश दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2018 5:53 AM

झारखंड बिजली वितरण निगम के एमडी ने की पॉली कैब के कार्यों की समीक्षा

कहा : हर जगह युद्ध स्तर पर पूरा किया जाये अंडर ग्राउंड केबलिंग का काम
रांची : झारखंड बिजली वितरण निगम के एमडी राहुल पुरवार ने सोमवार को पॉली कैब कंपनी के कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने आदेश दिया कि हर हाल में 30 सितंबर तक जीरो कट पावर की दिशा में किये जा रहे सभी कार्य पूरे कर लिये जायें. साथ ही सभी जगहों पर युद्ध स्तर पर अंडर ग्राउंड केबलिंग का काम पूरा कर
लिया जाये. बैठक में विभाग के अधीक्षण अभियंता और कार्यपालक अभियंता मौजूद थे.
एमडी ने योजना के तहत चिह्नित स्थानों पर अतिरिक्त ट्रांसफारमर लगाने, अौर सब स्टेशनों व एलटी तार से लेकर 33 केवी के तार को दुरुस्त करने के आदेश दिया. कहा कि जहां भी अतिरिक्त ट्रांसफारमर लगाये गये हैं, उन्हें जल्द से जल्द चालू किया जाये. उन्होंने कहा कि रुक्का डैम में लगातार बिजली मिलती रहे, इसके लिए नामुकम ग्रिड से वाया बूटी पीएचइडी होते हुए रुक्का डैम तक भूमिगत केबल बिछाया जाये. इसके लिए जो कार्य शुरू किया गया है,
उसमें तेजी लायी जाये. फिलहाल रुक्का को अोवरहेड तार के माध्यम से बिजली दी जा रही है. बारिश के दौरान आंधी और बिजली से लाइन प्रभावित हो सकती है. इसे देखते हुए उसे भूमिगत किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बारिश के दिनों में कार्य बाधित न हो इसके लिए प्लान बनाकर काम किया जाये.

Next Article

Exit mobile version