Advertisement
मामला जगन्नाथपुर थाना के हाजत में हुई मौत का, गृह मंत्रालय व मानवाधिकार आयोग को देंगे रिपोर्ट: एहरा
रांची : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के कचनार टोली निवासी सुनील कच्छप की हाजत में मौत के सिलसिले में अखिल भारतीय मानवाधिकार संघ (एहरा) की टीम राष्ट्रीय सयुंक्त सचिव सुनील किस्पोट्टा के नेतृत्व में जगन्नाथपुर थाना गयी और थाना प्रभारी अनूप कुमार कर्मकार से मामले की जानकारी ली. साथ ही उस हाजत का निरीक्षण किया, जहां […]
रांची : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के कचनार टोली निवासी सुनील कच्छप की हाजत में मौत के सिलसिले में अखिल भारतीय मानवाधिकार संघ (एहरा) की टीम राष्ट्रीय सयुंक्त सचिव सुनील किस्पोट्टा के नेतृत्व में जगन्नाथपुर थाना गयी और थाना प्रभारी अनूप कुमार कर्मकार से मामले की जानकारी ली. साथ ही उस हाजत का निरीक्षण किया, जहां यह घटना हुई थी़ सुनील किस्पोट्टा ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद एहरा इस घटना की रिपोर्ट राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग व गृह मंत्रालय दिल्ली को सौंपेगा.
उन्होंने कहा कि हाजत या जेल में किसी व्यक्ति की अस्वभाविक मौत सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े करती है. इससे पूर्व लालपुर थाने में एेसी ही घटना हुई है़ यह मानवाधिकार का उल्लंघन है. पुलिस की लापरवाही की अनदेखी नहीं की जा सकती. किसी भी व्यक्ति को हाजत में 24 घंटे से अधिक नहीं रखा जा सकता है.
पुलिस ने उसे जेल क्यों नहीं भेजा? दोषियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही होनी चाहिए. साथ ही पीड़ित परिवार को भी मुआवजा मिलना चाहिए. इस टीम में रूणा शुक्ला, विजय लकड़ा, ललन सिंह, सुमित सिंह भी शामिल थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement