लक्ष्य पर ध्यान दें, सफलता जरूरी मिलेगी : एके सिंह

रांची : डीपीएस में मंगलवार को काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया. इस मौके पर काउंसलर संतोष कुमार ने कहा कि आज के समय में ई कॉमर्स के महत्व के बारे में विद्यार्थियों को जानना जरूरी है. उन्होंने विद्यार्थियों को करियर के रूप में मैनेजमेंट कोर्स, एनीमेशन व रचनात्मक लेखन के बारे में अवगत कराया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2018 8:21 AM
रांची : डीपीएस में मंगलवार को काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया. इस मौके पर काउंसलर संतोष कुमार ने कहा कि आज के समय में ई कॉमर्स के महत्व के बारे में विद्यार्थियों को जानना जरूरी है. उन्होंने विद्यार्थियों को करियर के रूप में मैनेजमेंट कोर्स, एनीमेशन व रचनात्मक लेखन के बारे में अवगत कराया.
जीव विज्ञान के विशेषज्ञ एके सिंह ने कहा कि हर बच्चा राष्ट्रीय संपत्ति है. इसलिए हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनके विकास के लिए उनके अंदर छिपी प्रतिभा को निखारें. उन्होंने विद्यार्थियों को लक्ष्य की ओर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रोत्साहित किया. बच्चों को तैयार करने में माता-पिता की भूमिका अति महत्वपूर्ण है. बच्चों को अगर कोई समस्या हो, तो माता-पिता सहायक के रूम में उसकी मदद करें. इससे बच्चों में आत्मविश्वास जागृत होता है. विकास कुमार ने विद्यार्थियों से सोशल मीडिया जैसे फेसबुक व ह्वाट्सएप से दूर रहने की बात कही.
प्राचार्य डॉ राम सिंह ने बताया कि कैसे डीपीएस रांची अन्य स्कूलों से अलग है. उन्होंने कहा कि यह स्कूल समग्र शिक्षा पर बहुत अधिक जोर देता है और छात्रों को उनके व्यक्तित्व, संचार कौशल, संगठनात्मक कौशल और वैश्विक मूल्यों को विकसित करके वैश्विक नागरिक बनाने के लिए कड़ी मेहनत करता है. उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों में स्कूल के विद्यार्थियों ने एनटीएसइ, केवीपीवाई, आइएमओ, जेईई जैसी प्रतियोगिता परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्कूल का नाम राज्य व देश में रोशन किया है.
कार्यक्रम में पूर्व छात्र अनिरुद्ध अनिल ओझा व तियाषा मित्रा ने भी विद्यार्थियों को सफलता के लिए कई टिप्स दिये. जेईई मेंस के सिटी टॉपर प्रतीक प्रखर, 12वीं कक्षा में टॉपर प्रखर कुमार, नीट में सफल रितुल गर्ग और जेईई एडवांस के सिटी टॉपर शान उल हक ने भी छात्रों से कड़ी मेहनत करने की बात कही. उन्होंने विद्यार्थियों से अधिक से अधिक सैंपल पेपर्स का अभ्यास करने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version