रांची : एचइसी के पेंशनधारियों की पेंशन में होगी भारी वृद्धि : भवन सिंह

सीटू ने क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त को 188 पेंशनधारियों के नाम के साथ दावा पत्र सौंपा रांची : हटिया मजदूर यूनियन सीटू ने पूरे वेतन पर पेंशन भुगतान कराने के लिए 188 पेंशनधारियों के नाम सहित एक दावा पत्र क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त रांची के नाम सौंपा है. यूनियन के अध्यक्ष भवन सिंह ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2018 8:26 AM
सीटू ने क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त को 188 पेंशनधारियों के नाम के साथ दावा पत्र सौंपा
रांची : हटिया मजदूर यूनियन सीटू ने पूरे वेतन पर पेंशन भुगतान कराने के लिए 188 पेंशनधारियों के नाम सहित एक दावा पत्र क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त रांची के नाम सौंपा है. यूनियन के अध्यक्ष भवन सिंह ने कहा कि केंद्रीय भविष्य निधि संगठन ने आठ जून 2018 को सभी क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्तों के नाम जारी किये पत्र में अधिकतम मजदूरों पर गणना कर उच्चतम न्यायालय के फैसले के आलोक में पेंशन लागू करने का निर्देश दिया है.
इस निर्देश के मुताबिक एचइसी के सेवानिवृत्त पेंशनधारी, जहां एक हजार से लेकर अधिकतम तीन हजार रुपये तक पेंशन प्रतिमाह पा रहे थे, उन्हें कम से कम छह हजार रुपये से लेकर 35 हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन मिलेगा. उन्होंने कहा कि पेंशन कटौती में पहले 5000 रुपये तथा 6500 रुपये तक वेतन पर कटौती 8.33 प्रतिशत होती थी. इसमें अधिक मासिक वेतन पर पीएफ कटौती न करके भविष्य निधि कोष में जमा करने का निदेश था. हालांकि कानून में ऐसा प्रावधान नहीं था.
कानून में स्पष्ट था कि पूरे वेतन पर कटेगा. उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने कानून को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि अभी भी प्रबंधन 15000 वेतन पाने वाले मजदूरों का ही पेंशन काट रही है, वह भी गलत है. नियम के तहत कोई सीलिंग नहीं है.

Next Article

Exit mobile version