राज्य में शत प्रतिशत बिजली बिल का वितरण करें: सीएमडी

रांची़ : ऊर्जा सचिव सह झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के सीएमडी नितिन मदन कुलकर्णी ने मंगलवार को राजस्व संबंधी समीक्षा बैठक करते हुए राज्य में शत प्रतिशत बिजली बिल के वितरण का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि नये टैरिफ के अनुसार राज्य में पहली बार लागू सब्सिडी आधारित बिलिंग कार्यों में आ रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2018 8:27 AM
रांची़ : ऊर्जा सचिव सह झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के सीएमडी नितिन मदन कुलकर्णी ने मंगलवार को राजस्व संबंधी समीक्षा बैठक करते हुए राज्य में शत प्रतिशत बिजली बिल के वितरण का निर्देश दिया है.
उन्होंने कहा कि नये टैरिफ के अनुसार राज्य में पहली बार लागू सब्सिडी आधारित बिलिंग कार्यों में आ रही कठिनाइयों को अविलंब दूर करें. बैठक के दौरान रांची, गुमला, डालटेनगंज, गढ़वा, चाईबासा, गिरिडीह, दुमका, साहेबगंज, धनबाद एवं चास में बिजली बिल वितरण का काम धीमा पाया गया. सीएमडी ने संबंधित एजेंसियों को बिल वितरण कार्य में तेजी लाने के लिए ऊर्जा मित्रों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया.
जिससे नये उपभोक्ताओं को भी ससमय बिल मिल सके. क्षेत्रीय पदाधिकारियों को भी शत प्रतिशत बिल की मॉनीटरिंग एवं राजस्व संग्रहण के लिए निर्देश दिया गया. साथ ही वैसे उपभोक्ता जो तीन महीने से अपना बिल जमा नहीं किये हैं उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई का निर्देश दिया गया.

Next Article

Exit mobile version