रांची : यूजीसी अधिकारी बता कर रहे हैं फर्जी निरीक्षण

यूजीसी सचिव ने उच्च शिक्षण संस्थानों को किया अगाह यूजीसी संस्थानों को जानकारी देकर करता है निरीक्षण रांची : राज्य के उच्च शिक्षण संस्थानों में कई लोग अपने को यूजीसी का अधिकारी बता कर दौरा व निरीक्षण कर रहे हैं. यूजीसी के सचिव रजनीश ने स्पष्ट किया है कि विवि अनुदान अायोग के संज्ञान में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2018 8:29 AM
यूजीसी सचिव ने उच्च शिक्षण संस्थानों को किया अगाह
यूजीसी संस्थानों को जानकारी देकर करता है निरीक्षण
रांची : राज्य के उच्च शिक्षण संस्थानों में कई लोग अपने को यूजीसी का अधिकारी बता कर दौरा व निरीक्षण कर रहे हैं. यूजीसी के सचिव रजनीश ने स्पष्ट किया है कि विवि अनुदान अायोग के संज्ञान में आया है कि कुछ लोगों ने अपने आपको यूजीसी का अधिकारी बता कर कतिपय उच्च शिक्षा संस्थानों का दौरा/निरीक्षण किया है. सचिव ने सभी संस्थानों सहित आम सूचना जारी कर कहा है कि यूजीसी संबंधित उच्च शिक्षा संस्थानों को पूर्व में लिखित जानकारी देकर ही दौरा/निरीक्षण करता है, जिसमें दौरा करने वाले दल/निरीक्षण दल का ब्योरा भेजा जाता है.
सचिव ने उच्च शिक्षा संस्थानों से अनुरोध किया है कि दौरे/निरीक्षण के संबंध में विवि अनुदान आयोग से पत्राचार द्वारा ऐसे व्यक्तियों की पहचान को सत्यापित कर लें. सचिव ने शिक्षण संस्थानों के अधिकारियों से कहा है कि वे अपने कर्मचारी वर्ग को संवेदनशील बनायें, यदि इस मामले में अधिक स्पष्टीकरण की आवश्यकता हो, तो उच्च शिक्षा संस्थान सीधे ही विवि अनुदान आयोग से संपर्क कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version