जमशेदपुर : अर्जुन मुंडा को देर से सच्चाई का पता चला: डॉ अजय
जमशेदपुर : अर्जुन मुंडा को देर से पता लगा कि वे पार्टी में उपेक्षित हैं और दरकिनार किये जा चुके हैं. इससे तो अच्छा होता कि वे पुराने घर (झामुमो) लौट जाते या कांग्रेस पार्टी में ही आ जायें. उक्त बातें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने मंगलवार को कही. वे जमशेदपुर कोर्ट में […]
जमशेदपुर : अर्जुन मुंडा को देर से पता लगा कि वे पार्टी में उपेक्षित हैं और दरकिनार किये जा चुके हैं. इससे तो अच्छा होता कि वे पुराने घर (झामुमो) लौट जाते या कांग्रेस पार्टी में ही आ जायें. उक्त बातें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने मंगलवार को कही. वे जमशेदपुर कोर्ट में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
डॉ कुमार ने अर्जुन मुंडा द्वारा हाल ही में एक साक्षात्कार में आदिवासियों के साथ सरकार की संवादहीनता अौर असंतोष को लेकर की गयी टिप्पणी पर उक्त बातें कहीं. डॉ कुमार सीडी प्रकरण से जुड़े एक केस अौर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में जमशेदपुर कोर्ट में आये हुए थे. इस मौके पर अनुपम सिन्हा, अधिवक्ता सुधीर पप्पू, प्रदीप सिंह, बबिता, कांग्रेस लीगल सेल के पदाधिकारी मौजूद थे.