पेयजल विभाग ने 103.68 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी

रांची : राज्य में अभी भी 233 टोले ऐसे हैं जहां का पानी पीने योग्य नहीं है. यहां पानी फ्लोराइड प्रभावित है. जिसके चलते अब लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पेयजल विभाग द्वारा इन 233 टोलों में 323 इलेक्ट्रोडिफ्लोराइड प्लांट(कम्युनिटी वाटर प्यूरीफिकेशन प्लांट्स) लगाये जायेंगे. ये प्लांट सौर ऊर्जा से संचालित होंगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2018 8:36 AM
रांची : राज्य में अभी भी 233 टोले ऐसे हैं जहां का पानी पीने योग्य नहीं है. यहां पानी फ्लोराइड प्रभावित है. जिसके चलते अब लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पेयजल विभाग द्वारा इन 233 टोलों में 323 इलेक्ट्रोडिफ्लोराइड प्लांट(कम्युनिटी वाटर प्यूरीफिकेशन प्लांट्स) लगाये जायेंगे.
ये प्लांट सौर ऊर्जा से संचालित होंगे. इसके लिए 103 करोड़ 68 लाख 69 हजार 120 रुपये खर्च होंगे. इसके तहत इस प्लांट का 10 वर्षों तक रख-रखाव भी किया जायेगा. भारत सरकार के नेशनल रूरल ड्रिंकिंग वाटर प्रोग्राम(एनआरडीब्ल्यूपी) व नेशनल वाटर क्वालिटी सब मिशन(एनडब्ल्यूक्यूएसएम) से भी राशि ली जायेगी.

Next Article

Exit mobile version