रांची : बेटा नहीं हुआ, तो पत्नी पर डाल दिया तेजाब

रांची : रातू की रहनेवाली दो बेटी की मां रिंकू को बेटा नहीं हुआ तो उसके पति बलराम साव (लेस्लीगंज, पलामूू) ने उसे तेजाब से जला दिया. उसे मरा समझ नदी किनारे छोड़ गया. यह घटना 27 अप्रैल की है. दर्द से तड़पती रिंकू पर कुछ राहगीरों की नजर पड़ी और उसे गढ़वा सदर अस्पताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2018 6:52 AM
रांची : रातू की रहनेवाली दो बेटी की मां रिंकू को बेटा नहीं हुआ तो उसके पति बलराम साव (लेस्लीगंज, पलामूू) ने उसे तेजाब से जला दिया. उसे मरा समझ नदी किनारे छोड़ गया. यह घटना 27 अप्रैल की है. दर्द से तड़पती रिंकू पर कुछ राहगीरों की नजर पड़ी और उसे गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वहां से उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया. तेजाब से उसका पूरा चेहरा खराब हो गया है. बदन का ऊपरी हिस्सा भी पूरी तरह से जल गया है. रिंकू के पिता बीरबल साव दिहाड़ी मजदूर हैं.
न्याय की उम्मीद में बुधवार को वह सीजेएम कोर्ट पहुंचे. उन्होंने अविनाश पांडे की सलाह पर शिकायतवाद दर्ज (2574) कराया. इसमें रिंकू के पति बलराम साव, ससुर इनर साव, सास पार्वती देवी, भैसुर जयराम साव, गोतनी गायत्री देवी और पड़ोसी सुनील ठाकुर को आरोपी बनाया है. गुरुवार को सीजेएम कोर्ट में पीड़िता का बयान दर्ज कराया जाना है.हालांकि बुधवार को ही उसके पिता बिना डॉक्टर को सूचना दिये रिम्स से रिंकू को लेकर चले गये. वह 29 मई से रिम्स में भर्ती थी.
12 मई 2011 को बलराम से हुई थी शादी
बीरबल साव ने बताया कि उनकी बेटी रिंकू की शादी 12 मई 2011 को बलराम साव के साथ हुई थी. ससुरालवालों को बेटा की चाह थी. शादी के बाद रिंकू ने एक बेटा को जन्म दिया पर दो-तीन माह बाद उसकी मौत हो गयी.
उसने बाद में दो बेटियों को जन्म दिया. ससुरालवालों ने नवजात बच्चियों को भी मारने की कोशिश की. रिंकू दोनों बच्चियों को लेकर अपने मायके रातू आ गयी. कुछ दिनों पूर्व बलराम साव आया अौर रिंकू को विदा करके लेस्लीगंज ले गया. 27 अप्रैल 2018 को ससुरालवाले रिंकू को तांत्रिक के पास झाड़फूंक के लिए ले जाने के बहाने सुनसान नदी किनारे ले गये अौर उस पर तेजाब डाल दिया. रिंकू को मरा समझ सभी उसे वहीं छोड़ गये.
कुछ राहगीरों की नजर उस पर पड़ी और उसे गढ़वा सदर अस्पताल ले गये. वहां से रिंकू को मेदिनीनगर रेफर किया गया. मेदिनीनगर से रिंकू को रिम्स के बर्न वार्ड में शिफ्ट किया गया. रिंकू के पिता बीरबल साव ने बताया कि इलाज के दौरान उनके दामाद ने जान से मारने की धमकी भी दी.

Next Article

Exit mobile version