रांची : गांव बदलने के लिए समय के साथ सोच भी बदलें किसान : मुख्यमंत्री रघुवर दास
कांके के गागी गांव में 10 दिनी प्रखंड कृषि महोत्सव सह चौपाल शुरू कृषि में तकनीक का प्रयोग जरूरी, किसानों को प्रशिक्षित करेगी सरकार रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किसानों से समय के साथ सोच बदलने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा है कि गांव बदलने के लिए सोच बदलनी होगी. कृषि में तकनीकी […]
कांके के गागी गांव में 10 दिनी प्रखंड कृषि महोत्सव सह चौपाल शुरू
कृषि में तकनीक का प्रयोग जरूरी, किसानों को प्रशिक्षित करेगी सरकार
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किसानों से समय के साथ सोच बदलने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा है कि गांव बदलने के लिए सोच बदलनी होगी.
कृषि में तकनीकी का प्रयोग करना होगा. इसके लिए सरकार किसानों को प्रशिक्षित भी करेगी. मुख्यमंत्री बुधवार को कांके प्रखंड के गागी गांव में जिला कृषि कार्यालय द्वारा आयोजित 10 दिनी प्रखंड कृषि महोत्सव सह चौपाल का उद्घाटन करने के बाद बोल रहे थे. इसका आयोजन 29 जून तक पूरे राज्य में होगा. इस मौके पर कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन हुआ. लाभुकों के बीच परिसंपत्तियां बांटी गयी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि 67 साल में जितना काम होना चाहिए था, नहीं हुआ. प्रधानमंत्री ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए कृषि चौपाल और महोत्सव के माध्यम से किसानों को सुविधा दी जा रही है.
सरकार चाहती है कि किसानों को उनकी उत्पाद की लागत मिले. दलालों की लूट से मुक्ति मिले. अपनी फसलों का स्वामी खुद किसान हो. विभाग को कैंप लगाकर किसानों की फसलों का बीमा करना चाहिए. पिछले 67 साल में कांग्रेस की सरकार ने 68 लाख परिवारों को बिजली दी थी. वर्तमान सरकार ने चार साल में ही 35 लाख परिवारों को बिजली दे दी है. शेष परिवार को दिसंबर तक बिजली दे दी जायेगी. किसानों के लिए अलग फीडर की व्यवस्था होगी. सरकार 15 हजार किलोमीटर सड़क का निर्माण कर रही है. बिचौलिया प्रथा समाप्त करने के लिए गांवों को सड़कों से जोड़ा जा रहा है.
1.30 लाख क्विंटल बीज का होगा वितरण
कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के मंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि विभाग इस बार किसानों के बीच 1.30 लाख क्विटंल बीज का वितरण करेगा. इसमें 90 हजार क्विंटल सीड ग्राम का बीज है. 40 हजार क्विंटल बीज एनएससी से लिया जा रहा है. एक हजार से अधिक तालाबों का जीर्णोद्धार 30 जून तक करा दिया जायेगा. 100 प्रखंडों में कोल्ड स्टोरेज का निर्माण हो रहा है. रांची जिले में 10 कोल्ड रूम बनाये जा रहे हैं. यह बिजली के साथ-साथ सौर ऊर्जा से भी संचालित होगा. गांव के हाट बाजार को इ-नैम से जोड़ा जा रहा है.
समय पर पूरी नहीं होती हैं योजनाएं
सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि सिंचाई विभाग की योजनाएं समय पर पूरी नहीं हो पाती है. पिठोरिया और सुकरहुट्टू में पानी की दिक्कत है. यहां रुक्का से पानी पहुंचाया जा सकता है. अॉनलाइन रसीद काटने में किसानों को परेशानी हो रही है.
हेल्थ कार्ड के अनुरूप मिलेगा उर्वरक
कृषि विभाग की सचिव पूजा सिंघल ने कहा कि इस बार किसानों को स्वॉटल हेल्थ कार्ड की अनुशंसा के अनुरूप ही उर्वरक दिया जायेगा. बीज वितरण भी इस बार कैंप लगाकर हो रहा है. सभी किसानों को इ-नैम से जोड़ने की योजना है. मौके पर स्थानीय विधायक डॉ जीतू चरण राम ने भी विचार रखे.
किसानों की बातें सुनी सीएम ने
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर किसानों की भी समस्या सुनी. उन्होंने किसानों से पूछा कि खेती-बारी में क्या दिक्कत हो रही है, यह बतायें. किसानों ने बिजली-पानी की समस्या बतायी. सिंचाई सुविधा के साथ-साथ गुणवत्तायुक्त बीज की मांग की. मंडी के साथ-साथ मत्स्य बीज उत्पादन को बढ़ावा देने को कहा. कृषि कार्य के लिए लिये जा रहे बिजली कनेक्शन को कॉमर्शियल से मुक्त करने की मांग की. मौके पर कृषि निदेशक गोरख रमेश घोलप, बीएयू के कुलपति पी कौशल, उपायुक्त राय महिमापत रे, डीडीसी शशिरंजन, निबंधक श्रवण साय, मत्स्य निदेशक एचएन द्विवेदी, गव्य निदेशक कृष्ण मुरारी, जिप सदस्य अनिल टाइगर आदि मौजूद थे.
लाभुकों के बीच परिसंपत्ति वितरण
दुधारू गाय : मोइलेन आइंद (तोरपा) व मानो देवी (कांके), बकरा विकास योजना : सरिता कुमारी व सरस्वती कुमारी (कांके), तालाब : बलिराम प्रसाद (कांके) व पवन चौधरी (गोला), कृषि यंत्र पंप सेट : मुक्तेश्वर पालन (कांके) व वरुण पाहन (अनगड़ा), स्वॉयल हेल्थ कार्ड : मो अलीमुद्दीन अंसारी व दशरथ मुंडा (कांके), सोयाबीन मिनी कीट : ललित उरांव व बलि पाहन, मूंगफली मिनी कीट : मो इम्तियाज अहमद व सरिता देवी (कांके), पौधा वितरण : सुनीता देवी व फुलेश्वरी देवी (कांके), धान बीज : सरिता कुमारी व शिवानी देवी (कांके).