रांची : 15 जुलाई के पहले रिंग रोड चालू करने की योजना

तैयारी जोरों पर डेड लाइन को ध्यान में रखकर किया जा रहा है काम दो पुलों का एप्रोच रोड और करमा के पास काम बाकी रांची : रिंग रोड फेज सात को 15 जुलाई के पहले चालू करने की योजना है. इसी डेड लाइन को ध्यान में रखकर काम किया जा रहा है. फिलहाल तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2018 8:21 AM
तैयारी जोरों पर
डेड लाइन को ध्यान में रखकर किया जा रहा है काम
दो पुलों का एप्रोच रोड और करमा के पास काम बाकी
रांची : रिंग रोड फेज सात को 15 जुलाई के पहले चालू करने की योजना है. इसी डेड लाइन को ध्यान में रखकर काम किया जा रहा है. फिलहाल तीन जगहों पर काम करना है. कांके के नगड़ी और चंदवे के पास पुल तैयार हो गया है, लेकिन एप्रोच रोड का काम बाकी है. इसके लिए डस्ट मंगा कर डाला जा रहा है. काम पूरा होने के बाद इस पर वाहनों का आवागमन शुरू हो जायेगा.
फिलहाल, रिंग रोड के अंतिम छोर करमा (विकास) के पास भी 50 मीटर के करीब काम बाकी है, जिसे सबसे आखिर में तैयार कराया जायेगा. क्योंकि, अभी बना देने से यह सड़क एनएच 33 से जुड़ जायेगी और इस पर वाहनों का आवागमन शुरू हो जायेगा. ऐसे में बचे कार्य को पूरा करने में कठिनाई होगी. पहले इसका काम मई तक पूरा करने का लक्ष्य था, लेकिन एप्रोच रोड को लेकर समय बढ़ाया गया है.
11 साल बाद तैयार होगा रिंग रोड : रिंग रोड का फेज सात 11 साल बाद तैयार होने जा रहा है. सबसे पहले वर्ष 2007 में इसका काम शुरू हुआ था. तब से योजना लटकी हुई थी. इसके बाद रिंग रोड फेज तीन, चार, पांच व छह का काम शुरू हुआ था. इसके तहत रामपुर से लेकर हटिया-नयासराय होते हुए कमड़े (तिल्ता) तक रिंग रोड बना है. ऐसे में इन चारों फेज का काम करनेवाली एजेंसी जेएआरडीसीएल के माध्यम से इसका काम कराया गया है.
काम पूरा नहीं हुआ, तो पांच माह तक लटकेगा : इधर कुछ इंजीनियरों का कहना है कि अगर यह काम 15 जुलाई के पहले पूरा नहीं हुआ, तो बरसात होने पर पूरी तरह काम प्रभावित हो जायेगा. ऐसे में पांच माह तक काम फंसा रह जायेगा. इससे रिंग रोड का उपयोग नहीं हो सकेगा.

Next Article

Exit mobile version