रांची : झारखंड में 23 से 25 जून के बीच मॉनसून आ सकता है. मौसम विभाग के बुलेटिन के अनुसार अरब सागर में दो से तीन दिनों में इसके सक्रिय होने का अनुमान है.
पूर्वी भारत में 23 जून के आसपास एक साइक्लोनिक सरकुलेशन का भी अनुमान है. इससे मॉनसून को मजबूती मिलेगी. इससे महाराष्ट्र, ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में मॉनसून की बारिश हो सकती है.
आमतौर पर झारखंड में जून के दूसरे सप्ताह में मॉनसून आता था. हवा गति बदल जाने के कारण इस बार मॉनसून एक सप्ताह से अधिक देर हो गया है. इधर, बुधवार को राजधानी में कहीं-कहीं बारिश हुई. मंगलवार और बुधवार को हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली. बुधवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकार्ड किया गया.