हटिया : मृतक की पत्नी से मिले बंधु मुआवजा और नौकरी मांगी
हटिया : जगरनाथपुर थाना क्षेत्र के कचनारटोली के स्व सुनील कच्छप के घर बुधवार को पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने उसकी पत्नी सुमी कच्छप से मिल कर घटना की जानकारी ली. सुमी ने बताया की हमारा पति दो बजे तक अच्छा थे. हम लोगों से बात की. अचानक उन्होंने आत्महत्या कैसे कर ली, यह समझ […]
हटिया : जगरनाथपुर थाना क्षेत्र के कचनारटोली के स्व सुनील कच्छप के घर बुधवार को पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने उसकी पत्नी सुमी कच्छप से मिल कर घटना की जानकारी ली. सुमी ने बताया की हमारा पति दो बजे तक अच्छा थे.
हम लोगों से बात की. अचानक उन्होंने आत्महत्या कैसे कर ली, यह समझ नहीं आ रहा है. पुलिस हम लोगों को सिर पटकने का फुटेज नहीं दिखा रही है. सिर्फ वह हाजत में खड़ा है उसी को दिखाया है. बंधु तिर्की ने बताया की थाना हाजत में मरना ही अपने आप में संदेह के घेरे में है. क्योंकि थाना हाजत में रखने के बाद सारी जिम्मेवारी थाना प्रभारी की होती है.
उन्होंने कहा कि रांची के वरीय पुलिस अधिकारियों को तुरंत थाना प्रभारी को निलंबित कर हत्या का मामला दर्ज करना चाहिए. वहीं मृतक की पत्नी को योग्यता अनुसार सरकारी नौकरी तथा 10 लाख रुपया मुआवजा व बच्चों को मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था करनी चाहिए. घटना को लेकर शुक्रवार का हेसाग स्थित सरना स्थल में शाम पांच बजे बैठक करने की बात कही. झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक दुबे ने भी मृतक की पत्नी से मिल कर संवेदना व्यक्त की. कहा की जगन्नाथपुर पुलिस की इस तरह की हरकत से जनता परेशान है.