मसना स्थल पर जेसीबी चलाने से ग्रामीण नाराज
पिठोरिया : थाना क्षेत्र के उपर कोनकी पंचायत के जंगलटोली मारवा में महली मसना स्थल को जेसीबी मशीन से मिट्टी कटवाने के मामले में ग्रामीणों ने विरोध किया. वे एकजुट होकर मसना स्थल को सुरक्षित करने में लगे हैं. घटना को लेकर महली समाज के लोग व ग्रामीणों की बैठक मसना स्थल पर हुई. सर्वसम्मति […]
पिठोरिया : थाना क्षेत्र के उपर कोनकी पंचायत के जंगलटोली मारवा में महली मसना स्थल को जेसीबी मशीन से मिट्टी कटवाने के मामले में ग्रामीणों ने विरोध किया. वे एकजुट होकर मसना स्थल को सुरक्षित करने में लगे हैं. घटना को लेकर महली समाज के लोग व ग्रामीणों की बैठक मसना स्थल पर हुई.
सर्वसम्मति से मसना स्थल का खाता नंबर 73 प्लाॅट 1202 कुल रकबा 60 डिसमिल को छोड़ कर तीर्थनाथ महतो पिता बलराम महतो वगैरह अपना खेत बनवा सकते हैं, का निर्णय लिया गया. ग्रामीणों व महली समाज का कहना है कि यदि तीर्थनाथ महतो सरलता से बात को समझ जाते हैं, तो ठीक है, अन्यथा प्रशासन की मदद से मसना स्थल की घेराबंदी की जायेगी. मसना स्थल के नाम से एक ट्रेस नक्शा बना है, जिस पर कांके सीओ व अमीन का हस्ताक्षर व विवरण दर्ज है.
बैठक में अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के डॉ बिरसा उरांव, लाला महली, वचन उरांव, केंद्रीय सरना समिति के अजय तिर्की, नारायण उरांव, चंपा उरांव, संदीप उरांव, बहादुर उरांव, पिठोरिया थाना के गामा सिंह व पंचायत के मुखिया व सरपंच सहित आसपास के सैकड़ों महिला-पुरुष उपस्थित थे.