रांची : वाहन मालिक अब राज्य में कहीं से भी कर सकेंगे टैक्स भुगतान

रांची : अब झारखंड में प्रवेश करने वाले दूसरे राज्यों के वाहन चालकों को टैक्स भुगतान के लिए परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी. बुधवार को नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने श्री कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिस्ट्रेशन में ऑनलाइन चेकपोस्ट सॉफ्टवेयर लांच किया. इसके तहत वाहनों के मालिक राज्य में कहीं से भी वाहन वेबसाइट की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2018 8:37 AM
रांची : अब झारखंड में प्रवेश करने वाले दूसरे राज्यों के वाहन चालकों को टैक्स भुगतान के लिए परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी. बुधवार को नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने श्री कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिस्ट्रेशन में ऑनलाइन चेकपोस्ट सॉफ्टवेयर लांच किया. इसके तहत वाहनों के मालिक राज्य में कहीं से भी वाहन वेबसाइट की मदद से टैक्स का भुगतान कर सकेंगे.
मंत्री ने कहा कि वाहनों को परमिट पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर दिया जाना चाहिए. बशर्ते तमाम शर्तें पूरी हो. उन्होंने कहा कि रेवन्यू बढ़ाने के लिए ऑनलाइन सिस्टम डेवलप करने पर जोर दिया जा रहा है. यह भी कहा कि बिहार व पश्चिम बंगाल में चेकपोस्ट व्यवस्था अब भी लागू है. जबकि जीएसटी लागू होने के बाद झारखंड में चेकपोस्ट समाप्त कर दिया गया है.
आेरमांझी से ऑटोमेटिक फिटनेस सर्विस सेंटर की होगी शुरुआत
परिवहन आयुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने कहा कि ऑनलाइन चेकपोस्ट साॅफ्टवेयर लांच होने से वाहन मालिकों को बाधा रहित कर प्रणाली की सौगात मिल सकेगी.
उन्होंने कहा कि विभाग जल्द ही ऑटोमेटिक फिटनेस सर्विस की शुरुआत करने जा रहा है. इसमें तकनीक की मदद से वाहनों की सटीक फिटनेस जांच की जा सकेगी. फिटनेस प्रमाण में छेड़छाड़ मुमकिन नहीं होगा. ओरमांझी से ऑनलाइन फिटनेस सर्विस सेंटर की शुरुआत होगी. परिवहन विभाग जल्द ही ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल खोलेगा. विभाग ने छह सदस्यों की टीम को राजस्थान और हरियाणा भेजा है. वहां के ड्राइविंग स्कूलों का अध्ययन करने के बाद रांची में भी ड्राइविंग स्कूल की शुरुआत की जायेगी. इस आधुनिक स्कूल में लाइसेंस के लिए ड्राइविंग जांच भी की जायेगी.
तकनीक से रूबरू हुए परिवहन कर्मी
दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभाग की ओर से विकसित की जा रही तकनीक आधारित विभिन्न सेवाओं के बारे में कर्मियों को बताया गया. इसमें सभी जिलों के परिवहन पदाधिकारी, सभी क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के सचिव, सभी मोटरयान निरीक्षक एवं संबंधित कार्यालयों के कंप्यूटर ऑपरेटरों ने भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version