7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपत्तिजनक मैसेज वायरल होने के बाद इरबा में एक गुट के लोग भड़के, तनाव

मैसेज वायरल करने वाले के घर पहुंचे लोग हमला करने की कोशिश रांची : सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक मैसेज वायरल होने के बाद इरबा में एक गुट के लोग भड़क गये़ वे मैसेज वायरल करनेवाले के घर पर हमला करना चाह रहे थे, लेकिन पुलिस ने तत्काल पहुंच कर मामले को संभाल लिया़ इससे पहले […]

मैसेज वायरल करने वाले के घर पहुंचे लोग हमला करने की कोशिश
रांची : सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक मैसेज वायरल होने के बाद इरबा में एक गुट के लोग भड़क गये़ वे मैसेज वायरल करनेवाले के घर पर हमला करना चाह रहे थे, लेकिन पुलिस ने तत्काल पहुंच कर मामले को संभाल लिया़ इससे पहले ओरमांझी पुलिस ने इसकी जानकारी एसएसपी सहित अन्य वरीय अधिकारियों को दी़ बाद में बीआइटी ओपी प्रभारी वीरेंद्र कुमार, खेलगांव ओपी प्रभारी तारिक अनवर ओरमांझी पुलिस की सहायता करने पहुंचे और लोगों को समझा कर मामला शांत कराया.
बताया जाता है कि हजारीबाग निवासी और इरबा में किराये के मकान में रहकर पढ़ाई करनेवाले एक युवक ने आपत्तिजनक मैसेज वाट्सएप पर वायरल कर दिया था. यह मैसेज कई लोगों के पास पहुंचा़ इसके बाद एक गुट के लोग गोलबंद हो गये और युवक के इरबा स्थित मकान पर पहुंच कर उस पर हमला करना चाहा़ लेकिन पुलिस वहां पहुंच गयी और लोगों को समझा-बुझा कर युवक को बचा कर वहां से निकाला. युवक को हिरासत में लेकर ओरमांझी थाना लाया गया. एक गुट के लोगों का कहना था कि ऐसे युवक को यहां से भगाया जाये़ हजारीबाग का रहनेवाला यह युवक इरबा जैसी शांत जगह में अफवाह फैला कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहा है़ स्थिति को देखते हुए ओरमांझी पुलिस व अतिरिक्त बल को इरबा में तैनात कर दिया गया है़ हालांकि इरबा में तनाव की स्थिति बनी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें