टाना भगतों को तीन कमरों का घर व चार गाय के साथ अन्य सुविधाएं दें : मुख्यमंत्री

भगतों के लिए बनहौरा मौजा में बनेगा अतिथि गृह, मुख्यमंत्री ने किया शिलान्यास रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि टाना भगतों को दो नहीं, बल्कि तीन कमरों का आवास दिया जायेगा. एक कमरा बढ़ा कर आवास बनाया जायेगा. वहीं, शौचालय सहित अन्य सुविधाएं भी होंगी. इन आवासों तक पानी व बिजली भी पहुंचायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2018 8:28 AM
भगतों के लिए बनहौरा मौजा में बनेगा अतिथि गृह, मुख्यमंत्री ने किया शिलान्यास
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि टाना भगतों को दो नहीं, बल्कि तीन कमरों का आवास दिया जायेगा. एक कमरा बढ़ा कर आवास बनाया जायेगा. वहीं, शौचालय सहित अन्य सुविधाएं भी होंगी. इन आवासों तक पानी व बिजली भी पहुंचायी जायेंगी. इसे पूरी तरह ओडीएफ कर दिया जायेगा. मुख्यमंत्री गुरुवार को बनहौरा मौजा में टाना भगतों के लिए बननेवाले अतिथि गृह के शिलान्यास के मौके पर बोल रहे थे.
श्री दास ने कहा कि जमीन रजिस्ट्री में निबंधन शुल्क पर लगनेवाली जीएसटी का वहन भी टाना भगत विकास प्राधिकार करेगी.
गायें भी दो नहीं, बल्कि चार दी जायेंगी. इतना ही नहीं टाना भगतों के पढ़े-लिखे करीब एक लाख बेरोजगारों को रोजगार भी दिया जायेगा. रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय से पास टाना भगतों के बच्चों को पुलिस में नौकरी दी जायेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि टाना भगतों ने आजादी की लड़ाई में बढ़-चढ़ कर भाग लिया है. सरकार उन पर कोई एहसान नहीं कर रही, बल्कि उन्हें उनका हक देकर ऋण चुका रही है
.
पूर्व की सरकारों ने छलने का काम किया
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले की सरकारों ने टाना भगतों, आदिवासियों व गरीबों को छलने का काम किया है. स्वतंत्रता आंदोलन में हजारों बलिदान हुए. कई स्वतंत्रता सेनानियों कीजानें गयी, लेकिन श्रेय एक ही परिवार को दिया जा रहा है, जो उन बलिदानी स्वतंत्रता सेनानियों के साथ अन्याय है.
हमारी सरकार गरीब, आदिवासी, किसान के नाम पर राजनीति नहीं करती है. हम उनका हक दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. टाना भगतों के लिए हो रहे विकास कार्यों में किसी प्रकार की कोताही सरकार बरदाश्त नहीं करेगी.
इतना काम तो किसी सरकार ने नहीं किया
कार्यक्रम में पूर्व विधायक गंगा टाना भगत ने कहा कि वर्तमान सरकार ने जितना काम टाना भगतों के लिए किया है, उतना किसी सरकार ने नहीं किया.
सरकार वादे के मुताबिक टाना भगतों के आराम के लिए अतिथि गृह के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. कार्यक्रम में सांसद रामटहल चौधरी, हटिया विधायक नवीन जायसवाल, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव केके सोन, भवन निर्माण विभाग सचिव सुनील कुमार सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद थे.
टाना भगतों के लिए बननेवाली अतिथि गृह के शिलान्यास के बाद आयोजित समारोह के दौरान अचानक तेज आंधी आयी. इस समय मुख्यमंत्री का भाषण चल रहा था. तेज आंधी से लोग इधर-उधर भागने लगे. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि डरो मत, बैठो. यह विकास की आंधी है.
इसके बाद सब वहां बैठ गये. तेज आंधी से कार्यक्रम स्थल पर बना पंडाल भी हिलने लगा. एक बार तो लगा कि पूरा पंडाल उड़ जायेगा. यह देख सब पंडाल के पिलर को पकड़ने के लिए दौड़े. मुख्यमंत्री के वहां से रवाना होने के बाद तेज बारिश भी शुरू हो गयी. बारिश से बचने के लिए ग्रामीण इधर-उधर भागने लगे.

Next Article

Exit mobile version