11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : बिरसा चौक से एयरपोर्ट तक सड़क चौड़ीकरण के लिए मिल गयी जमीन

बिरसा चौक से एयरपोर्ट तक सड़क चौड़ीकरण के लिए मिल गयी जमीन रांची : बिरसा चौक से एयरपोर्ट तक जाने वाली सड़क के चौड़ीकरण के लिए नगर विकास विभाग को जमीन मिल गयी है. कुल 2.55 किमी सड़क चौड़ीकरण के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने 1.5 एकड़ जमीन देने पर सहमति प्रदान कर दी है. गुरुवार […]

बिरसा चौक से एयरपोर्ट तक सड़क चौड़ीकरण के लिए मिल गयी जमीन
रांची : बिरसा चौक से एयरपोर्ट तक जाने वाली सड़क के चौड़ीकरण के लिए नगर विकास विभाग को जमीन मिल गयी है. कुल 2.55 किमी सड़क चौड़ीकरण के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने 1.5 एकड़ जमीन देने पर सहमति प्रदान कर दी है.
गुरुवार को एयरपोर्ट अथॉरिटी और झारखंड सरकार के बीच इस बारे में एमओयू किया गया. मौके पर रांची नगर निगम के आयुक्त डॉ शांतनु अग्रहरि के अलावा एयरपोर्ट अथॉरिटी और जुडको के अधिकारी उपस्थित थे.
स्मार्ट बनेगी सड़क
स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत बिरसा चौक से एयरपोर्ट तक की सड़क को स्मार्ट बनाया जायेगा. वर्तमान में इस सड़क की चौड़ाई लगभग 18 मीटर है.
निर्माण पूरा होने के बाद इसकी चौड़ाई 25.5 मीटर हो जायेगी. स्मार्ट सड़क की कुल लंबाई 2.55 किलोमीटर होगी. इसकी कुल लागत 42.95 करोड़ आयेगी. एयरपोर्ट का बाउंड्रीवाल 535 मीटर तोड़ी जायेगी. इसके अलावा छह अन्य आधारभूत संरचना भी टूटेंगी.
स्मार्ट सिटी की रैंकिंग में नंबर वन पर थी रांची
पिछले वर्ष योजनाओं के क्रियान्वयन के मामले में स्मार्ट सिटी परियोजना में रांची देश भर में नंबर वन पर थी. हाल ही में भारत सरकार के आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा जारी रैंकिंग में रांची छठे पायदान पर है.
इस रैंकिंग में विभिन्न योजनाओं के टेंडर, कार्य आवंटन और कार्य प्रगति का आकलन किया गया है. 87 शहरों के बीच किये गये आकलन में रांची को छठा स्थान प्राप्त हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें