आंधी-पानी में दीवार गिरी, दबने से तीन मजदूरों की मौत, मुंशी समेत नौ घायल
रांची : रातू रोड में नाली निर्माण पर करोड़ों रुपये खर्च किये गये हैं, लेकिन जरा सी बारिश होते ही सड़कें तालाब बन जाती है, क्योंकि बारिश का पानी इन नालियों में नहीं जाता है. गुरुवार को हुई बारिश के बाद भी ऐसा ही हाल रहा. बारिश के बाद पंडरा रोड में लक्ष्मी नगर चौक […]
रांची : रातू रोड में नाली निर्माण पर करोड़ों रुपये खर्च किये गये हैं, लेकिन जरा सी बारिश होते ही सड़कें तालाब बन जाती है, क्योंकि बारिश का पानी इन नालियों में नहीं जाता है. गुरुवार को हुई बारिश के बाद भी ऐसा ही हाल रहा.
बारिश के बाद पंडरा रोड में लक्ष्मी नगर चौक के पास की सड़क काफी दूर तक तालाब जैसी नजर आ रही थी. सड़क पर पानी जमा होने के कारण दोपहिया वाहन चला रही कई महिलाएं पानी में गिर गयी. वहीं, कई बाइक सवार भी गिर गये. स्कूल से घर लौट रहे बच्चे अपनी मां का हाथ पकड़ कर घुटने भर पानी में सड़क पार करते दिखे. जल जमाव के कारण कई गाड़ियां भी पानी में फंसी.
वहीं, व्यापारियों की दुकानदारी भी प्रभावित रही. सड़क पर पानी जमा होने के कारण देर शाम तक दुकानों में ग्राहक नहीं आये. बारिश के दौरान जल जमाव हो जाने से सड़क जाम भी रही. उसी समय स्कूल बसों का आना-जाना होता रहा. ऐसे में लंबा जाम लगा रहा.