profilePicture

रांची : पीएचसी का औचक निरीक्षण किया

रांची : प्रशासी पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम (एनएचएम)आसिफ एकराम ने गुरुवार को रांची शहर के दो अस्पतालों शहरी प्राथमिक केंद्र, एदलहातू एवं शहरी प्राथमिक केंद्र, बड़ा घाघरा, रांची का औचक निरीक्षण किया. उनके साथ राज्य कार्यक्रम प्रबंधक राजीव प्रसाद, राज्य सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक विकास राठौर एवं संतोष कुमार भी थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2018 8:57 AM
रांची : प्रशासी पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम (एनएचएम)आसिफ एकराम ने गुरुवार को रांची शहर के दो अस्पतालों शहरी प्राथमिक केंद्र, एदलहातू एवं शहरी प्राथमिक केंद्र, बड़ा घाघरा, रांची का औचक निरीक्षण किया.
उनके साथ राज्य कार्यक्रम प्रबंधक राजीव प्रसाद, राज्य सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक विकास राठौर एवं संतोष कुमार भी थे. निरीक्षण के क्रम में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रियंका कुमारी एवं डॉ अवनी, जिला शहरी कार्यक्रम प्रबंधक कुलभूषण बाड़ा, पब्लिक हेल्थ मैनेजर ओवेस अहमद व तबरेज अहमद को कई निर्देश दिये. गुणवत्ता के मापदंड के अनुसार शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की साफ–सफाई व शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के एएनएम एवं सहिया को नियमित रूप से शहरी स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस करने हेतु मुख्यालय से वार्षिक कैलेंडर तैयार करने का निर्देश दिया गया.

Next Article

Exit mobile version