ओरमांझी में दो पक्षों में मारपीट, 11 घायल
ओरमांझीः प्रखंड के कामता गांव में रविवार को मंदिर की चहारदीवारी निर्माण को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में 11 लोग घायल हो गये. सभी का ओरमांझी सीएचसी में प्राथमिक उपचार किया गया. घटना के बाद प्रशासन ने गांव में धारा 144 व निर्माण स्थल के पर धारा 107 लागू कर दंडाधिकारी व पुलिस […]
ओरमांझीः प्रखंड के कामता गांव में रविवार को मंदिर की चहारदीवारी निर्माण को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में 11 लोग घायल हो गये. सभी का ओरमांझी सीएचसी में प्राथमिक उपचार किया गया. घटना के बाद प्रशासन ने गांव में धारा 144 व निर्माण स्थल के पर धारा 107 लागू कर दंडाधिकारी व पुलिस बल को तैनात कर दिया है. दोनों पक्षों के 10-10 लोगों को समझौते के लिए थाना में बुलाया गया है.
जानकारी के अनुसार कामता गांव स्थित बजरंग बली मंदिर परिसर में 28 डिसमिल गैरमजरूआ जमीन है. उक्त जमीन पर रविवार को चहारदीवारी का निर्माण हो रहा था, जिसका कुछ लोगों ने विरोध किया. इसी बात को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये. मारपीट में दोनों पक्षों के 11 लोग घायल हो गये. सूचना मिलने पर रांची एसडीओ अमित कुमार, ग्रामीण एसपी एसके झा,डीएसपी अनिल शंकर, इंस्पेक्टर तेतरू उरांव व ओरमांझी थाना प्रभारी दल-बल कामता गांव पहुंचे. उन्होंने दोनों पक्षों को समझा-बुझा कर मामला शांत कराया.