लालू प्रसाद यादव को सजा सुनानेवाले जज शिवपाल सिंह के यूपी स्थित घर में हुई चोरी

रांची : लालू प्रसाद को सजा सुनाने वाले जज शिवपाल सिंह के यूपी जालौन स्थित गांव शेखपुरखुर्द स्थित घर में चोरी हो गयी . घटना बुधवार की देर रात की है. गांव के घर में जज शिवपाल सिंह के भाई सुरेंद्र पाल सिंह, भाभी अौर एक नौकर था. बताया जाता है कि करीब 50 हजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2018 9:01 AM
रांची : लालू प्रसाद को सजा सुनाने वाले जज शिवपाल सिंह के यूपी जालौन स्थित गांव शेखपुरखुर्द स्थित घर में चोरी हो गयी . घटना बुधवार की देर रात की है. गांव के घर में जज शिवपाल सिंह के भाई सुरेंद्र पाल सिंह, भाभी अौर एक नौकर था. बताया जाता है कि करीब 50 हजार रुपये की चोरी हुई है. इसके अलावा कपड़े अौर गहने के बक्से भी चोर लेते गये हैं. सूत्रों के मुताबिक जज शिवपाल सिंह के घर पर 18 जनवरी 2018 तक पुलिस सुरक्षा थी. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों को हटा दिया गया. गौरतलब है कि जज शिवपाल सिंह अभी गोड्डा में पदस्थापित हैं.

Next Article

Exit mobile version