21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू को झारखंड हाइकोर्ट से राहत, अंतरिम जमानत अवधि 3 जुलाई तक बढ़ायी गयी

रांची: लालू प्रसाद यादव की औपबंधिक जमानत तीन जुलाई तक बढ़ा दी गयी है. झारखंड हाइकोर्ट ने शुक्रवार को चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री को यह बड़ी राहत दी. हालांकि, ऐसा लग रहा था कि उनकी याचिका पर सुनवाई नहीं हो पायेगी, क्योंकि जस्टिस अपरेश […]

रांची: लालू प्रसाद यादव की औपबंधिक जमानत तीन जुलाई तक बढ़ा दी गयी है. झारखंड हाइकोर्ट ने शुक्रवार को चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री को यह बड़ी राहत दी. हालांकि, ऐसा लग रहा था कि उनकी याचिका पर सुनवाई नहीं हो पायेगी, क्योंकि जस्टिस अपरेश कुमार सिंह छुट्टी पर थे और उन्हीं की अदालत में लालू का मामला लिस्टेड था. लेकिन, बाद में लालू की याचिका पर सुनवाई हुई और हाइकोर्ट ने उनकी अर्जी स्वीकार कर ली. लालू प्रसाद ने 22 जून को खत्म हो रही अपनी 6 सप्ताह की औपबंधिक जमानत की अवधि और 6 सप्ताह के लिए बढ़ाने की कोर्ट से अपील की थी. मुंबई के एक सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल में लालू का इलाज चल रहा है. वह कई बीमारियों से जूझ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : चारा घोटाला : लालू प्रसाद यादव पर दुमका ट्रेजरी मामले में कल तय होगी फैसले की तारीख

दिसंबर,2017 में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) की एक विशेष अदालत ने चारा घोटाला से जुड़े तीन मामलों में लालू को दोषी ठहराया था. इसके बाद से वह रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में बंद थे. जेल में उनकी तबीयत खराब होने के बाद लंबे अरसे तक पहले रिम्स और बाद में दिल्ली के एम्स में इलाज करवाया. एम्स से लौटने के बाद बेटे की शादी के लिए उन्हें पेरोल पर रिहा किया गया था.

इसे भी पढ़ें : चारा घोटाला : लालू को सबसे बड़ी और कड़ी सजा, 14 साल जेल और 60 लाख का जुर्माना, संपत्ति भी होगी जब्त

इसी दौरान उन्होंने मेडिकल ग्राउंड पर हाइकोर्ट ने उन्हें जमानत दी. तब से लालू यादव जेल से बाहर हैं और सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं. लालू ने अपनी याचिका में कहा है कि वह प्लेटलेट्स की कमी, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, हृदय, किडनी और डिप्रेशन सहित कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं. उनका इलाज देश के सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में कराया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें