लोकसभा में मिली हार की समीक्षा करेगा झाविमो
रांचीः झारखंड विकास मोरचा (झाविमो) रांची महानगर लोकसभा में पार्टी को मिली हार की समीक्षा करेगा. रांची महानगर की ओर से 11 जून को होने वाली बैठक में समीक्षा की जायेगी. इससे पहले 28 मई से आठ जून तक सभी मंडलों, प्रखंडों में बैठक कर चुनाव के दौरान रही कमियों और समस्याओं को सूचीबद्ध किया […]
रांचीः झारखंड विकास मोरचा (झाविमो) रांची महानगर लोकसभा में पार्टी को मिली हार की समीक्षा करेगा. रांची महानगर की ओर से 11 जून को होने वाली बैठक में समीक्षा की जायेगी. इससे पहले 28 मई से आठ जून तक सभी मंडलों, प्रखंडों में बैठक कर चुनाव के दौरान रही कमियों और समस्याओं को सूचीबद्ध किया जायेगा. यह निर्णय रविवार को डिबडीह स्थित प्रदेश कार्यालय में हुई बैठक में लिया गया.
केंद्रीय महासचिव राजीव रंजन प्रसाद और महानगर अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्र ने कहा कि पार्टी को प्रत्येक बूथ में मिले मतों की समीक्षा की जायेगी. नेताद्वय ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार पार्टी को अधिक मत मिले हैं. जनता हमें लगातार पसंद कर रही है. आगामी विधानसभा में परिस्थितियां अलग होंगी और बाबूलाल मरांडी की लहर चलेगी. बैठक में जीतेंद्र वर्मा, मो नजीबुल्लाह खान, श्रवण कुमार, अमित सिंह, श्वेता पांजेय, सूरज शाहदेवस सत्येंद्र वर्मा, दीपू गाड़ी, मेराज अंसारी, मनोज साहू आदि उपस्थित थे.