Loading election data...

रांची : 24 को शाम सात बजे रिम्स ऑडिटोरियम महेश भट्ट, पूजा भट्ट दर्शकों से रूबरू होंगे, फिल्म डैडी का होगा नाट्य रूपांतरण

रांची : इंसानी जज्बात और जिंदगी की बेपर्दा हकीकत को पर्दे पर उतारने वाली कालजयी फिल्म “डैडी” का नाट्य रूपांतरण रांची में होगा. 24 जून को शाम सात बजे रिम्स ऑडिटोरियम में जब इस नाटक का मंचन होगा, उससे पहले महेश भट्ट और पूजा भट्ट दर्शकों से रूबरू होंगे. शराब की लत, उस लत की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2018 5:23 AM
रांची : इंसानी जज्बात और जिंदगी की बेपर्दा हकीकत को पर्दे पर उतारने वाली कालजयी फिल्म “डैडी” का नाट्य रूपांतरण रांची में होगा. 24 जून को शाम सात बजे रिम्स ऑडिटोरियम में जब इस नाटक का मंचन होगा, उससे पहले महेश भट्ट और पूजा भट्ट दर्शकों से रूबरू होंगे.
शराब की लत, उस लत की जिंदगियों पर लानत और उससे उबरने की जद्दोजहद को महेश और पूजा दोनों ने ही जिया है.
दिलचस्प यह है कि फिल्म डैडी में पिता की भूमिका निभानेवाले अनुपम खेर को शराब की लत से छुड़ाने में लगी पूजा, असल जिंदगी में खुद शराब के चंगुल मे आ गयी. ‘डैडी’, महेश भट्ट के शराब से संघर्ष की असल दस्तावेज थी.
जाहिर है बाद के दिनों में पूजा के शराब का आदी होने के तौर पर महेश भट्ट के सामने जिंदगी की विडंबना एक बार फिर सामने थी. इस रविवार नशे की लत पर पूजा भट्ट और महेश भट्ट के बीच की बेलाग, बेबाक बातचीत के बाद ‘डैडी’ को स्टेज पर उतारा जायेगा. मशहूर एक्टर इमरान जाहिद प्ले में मुख्य भूमिका में हैं, जो बोकारो के रहनेवाले हैं.
डैडी के स्टेज एडॉप्टेशन को लिखा और निर्देशित किया है दिनेश गौतम ने. झारखंड टूरिज्म, प्रभात खबर, एफएम 104.8, रांची एडमिनेस्ट्रेशन और शेखर कुशवाहा के साझा सौजन्य और प्रयासों से पेश किये जा रहे इस नाटक के मंचन को लेकर राजधानी के नाटक प्रेमी बेहद रोमांचित हैं.

Next Article

Exit mobile version