रांची : संकल्प दिवस पर सरकार को कोसा, विपक्ष पर बरसे सुदेश, कहा, झारखंडी हितों से समझौता कभी नहीं कर सकते
रांची : आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा है कि राज्य की मौजूदा हालात पर चिंतन–मनन का समय आ गया है़ वर्तमान हालात को बदलने के लिए सभी को आगे आना होगा़ राज्य की मर्यादा की सुरक्षा व जनमन की सुरक्षा का दायित्व लेने का संकल्प. वैचारिक मूल्यों को बचाने का संकल्प लें. अवसरवादी राजनीति […]
रांची : आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा है कि राज्य की मौजूदा हालात पर चिंतन–मनन का समय आ गया है़ वर्तमान हालात को बदलने के लिए सभी को आगे आना होगा़ राज्य की मर्यादा की सुरक्षा व जनमन की सुरक्षा का दायित्व लेने का संकल्प. वैचारिक मूल्यों को बचाने का संकल्प लें.
अवसरवादी राजनीति को खत्म करने व झारखंडवादी बनाने का संकल्प लें. वोट की राजनीति हावी है. हम राजनीति में जनता का महत्व को जगाने का काम करेंगे़ श्री महतो शुक्रवार को पार्टी स्थापना दिवस के मौके पर सोनाहातु और ईचागढ़ में आयोजित संकल्प सभा को संबोधित कर रहे थे़
उन्होंने कहा कि झारखंडी हितों और नीतियों से समझौता करना पार्टी ने कभी स्वीकार नहीं किया है और न करेगी़ भूमि संशोधन विधेयक, सीएनटी/एसपीटी एक्ट में संशोधन और सरकार द्वारा तय की गयी स्थानीय/नियोजन नीति झारखंडी जनभावना के खिलाफ है़
कहा कि महागठबंधन जनता को दिग्भ्रमित करने के लिए बनाया गया है़ पार्टी ने राज्य के सभी 81 विधानसभा क्षेत्रों में संकल्प सभा का आयोजन किया. इधर पार्टी प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने कहा कि आजसू पुराने तेवर में लौटेगी़ 2019 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव में गठबंधन नहीं होगा. अपने बूते चुनाव लड़ेंगे़ आजसू संघर्ष की पार्टी है.
हमें अलग राज्य मिला पर स्वराज्य नहीं मिला. लोग कहते हैं कि सत्ता में होकर स्थानीय नीति, सीएनटी एक्ट का विरोध करते हैं. संकल्प दिवस के मौके पर मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी, विधायक रामचंद्र सहिस, विधायक राजकिशोर महतो, विकास मुंडा, पूर्व मंत्री उमाकांत रजक चंदनकियारी, लंबोदर महतो, रौशनलाल चौधरी, सहित कई नेता अलग-अलग जगहों पर शामिल हुए़ राजधानी के मोरहाबादी मैदान में भी कार्यक्रम आयोजित किये गये़