महिला कलाकारों से गैंगरेप के लिए खूंटी प्रशासन भी जिम्मेदार : इप्टा
रांची : खूंटी में नुक्कड़ नाटक करने गयी 5 कलाकारों से गैंगरेप के लिए भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) की रांची शाखा ने जिला प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है. इप्टा ने कहा है कि यह घटना शर्मनाक एवं अत्यंत निंदनीय है. यह बताता है कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है. इसे […]
रांची : खूंटी में नुक्कड़ नाटक करने गयी 5 कलाकारों से गैंगरेप के लिए भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) की रांची शाखा ने जिला प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है. इप्टा ने कहा है कि यह घटना शर्मनाक एवं अत्यंत निंदनीय है. यह बताता है कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है.
इसे भी पढ़ें : अड़की गैंग रेप कांड : एसपी बोले, फादर ने दो सिस्टर को तो बचाया पर युवतियों को बचाने का प्रयास भी नहीं किया
इप्टाकी रांची शाखा केसचिव ललित आदित्य ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि समाज एक बार फिर उस दौर में पहुंच गया है, जहां स्त्रियां सुरक्षित नहीं हैं. महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. इसके लिए किस न किसी रूप में खूंटी जिला प्रशासन भी जिम्मेदार है. यहां की पुलिस असामाजिक तत्वों को नियंत्रित नहीं कर पा रही है. इसकी वजह से समाज के लोगों के साथ-साथ कलाकारों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें : खूंटी गैंगरेप : दरिंदों ने पहले पूछा- पत्थलगड़ी के बाद तुमलोग यहां कैसे आ गये फिर कर लिया अगवा और…
संघ ने कहा है कि इस विषय पर सरकार भी या तो मौन है या उसका राजनीतिकरण करती दिख रही है. इप्टा ने ऐसी घटनाओं का विरोध करते हुए कलाकारों से एकजुट होने का आह्वान किया है. साथ ही कलाकारों से अपील की है कि प्रशासन जब तक दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं करती और कलाकारों को सुरक्षा उपलब्ध नहीं करवाती, वे खूंटी जिला में किसी भी प्रकार का सांस्कृतिक आयोजन न करें.