घर के नाम पर 13़ 5 लाख की ठगी करने का आरोप

रांची : हटिया के न्यू लटमा रोड, चौरिया टोली में रहने वाले राकेश रंजन तिवारी ने रूबी शुक्ला व उनके पति तथा सीपीडब्ल्यूडी में एसडीओ धर्मेंद्र कुमार शुक्ला पर घर के पहले तल्ले का पोजीशन देने के नाम पर 13़ 5 लाख रुपयेे की ठगी करने का आरोप लगाया है़ मिली जानकारी के मुताबिक इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2018 5:04 AM

रांची : हटिया के न्यू लटमा रोड, चौरिया टोली में रहने वाले राकेश रंजन तिवारी ने रूबी शुक्ला व उनके पति तथा सीपीडब्ल्यूडी में एसडीओ धर्मेंद्र कुमार शुक्ला पर घर के पहले तल्ले का पोजीशन देने के नाम पर 13़ 5 लाख रुपयेे की ठगी करने का आरोप लगाया है़

मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले में जगन्नाथपुर थाना प्रभारी ने जब प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी तो राकेश एसएसपी के पास गये और मामले की जानकारी दी. उसके बाद एसएसपी ने प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया़ दूसरी तरफ राकेश का कहना है रूबी शुक्ला के मकान के पहले तल्ले पर वे 10 वर्षों से रहते आ रहे हैं. मकान के एवज में हमने 13़ 5 लाख रुपये उन्हें दिये है़ं जिसमें से आठ लाख रुपये चेक के माध्यम से बाकी राशि नकद दी गयी है़ इधर, इस संबंध में धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने कहा कि राकेश रंजन तिवारी उनके साला है़ं वह उन्हें ब्लैकमेल कर रहे है़ं मेरी संपत्ति पर उनकी नजर है़
यदि उनके पास सबूत है तो वे न्यायालय का दरवाजा खटखटाये़ं वहां सारा कुछ साफ हो जायेगा़ धर्मेंद्र ने कहा कि जब उनकी पोस्टिंग धनबाद में थी तो उन्होंने राकेश को अपने घर में रहने के लिए जगह दी. यहां रहकर वे अपने बेटे को पढ़ा रहे थे़ अब जब हमलोग यहां रहने आ गये हैं तो वे हमें ब्लैकमेेल कर मेरी संपत्ति हड़पना चाह रहे है़ं वर्तमान में मामला कोर्ट में चल रहा है. जो भी कोर्ट से फैसला होगा वह हमें मान्य होगा.
राकेश रंजन ब्लैकमेल कर रहे है़ं, मेरी संपत्ति पर उनकी नजर है : धर्मेंद्र

Next Article

Exit mobile version