13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : आउटसोर्सिंग नर्सों को हटाने के बाद प्रबंधन का बड़ा फैसला, रिम्स में एडहॉक पर होगी 100 ट्रेंड नर्सों की नियुक्ति

राजीव पांडेय रांची : रिम्स प्रबंधन ने हाल ही में अपने यहां तैनात 35 आउटसोर्सिंग नर्सों को हटा दिया है. इससे अस्पताल के प्रमुख वार्डों में भर्ती मरीजों की परेशानी बढ़ गयी है. इस समस्या के निदान के लिए अस्पताल प्रबंधन ने एडहॉक पर 100 ट्रेंड नर्सों को रखने का निर्णय लिया है. इसके लिए […]

राजीव पांडेय
रांची : रिम्स प्रबंधन ने हाल ही में अपने यहां तैनात 35 आउटसोर्सिंग नर्सों को हटा दिया है. इससे अस्पताल के प्रमुख वार्डों में भर्ती मरीजों की परेशानी बढ़ गयी है. इस समस्या के निदान के लिए अस्पताल प्रबंधन ने एडहॉक पर 100 ट्रेंड नर्सों को रखने का निर्णय लिया है. इसके लिए रिम्स प्रबंधन जल्द ही स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य विभाग से अनुमति लेगा.
उम्मीद जतायी जा रही है कि इन नर्सों की नियुक्ति प्रक्रिया जुलाई के प्रथम सप्ताह में शुरू हो जायेगी. नियुक्ति के समय रिम्स प्रबंधन इन नर्सों से लिखित में लेगा कि उनकी नियुक्ति एडहॉक पर की जा रही है. इसके तहत वे भविष्य में अनुबंध या स्थायी तौर पर नियुक्ति का दावा नहीं करेंगी. ऐसा करने से रिम्स प्रबंधन के पास संतोषजनक सेवा नहीं देनेवाली नर्सों को हटाने का विकल्प मौजूद रहेगा. हालांकि, जिस नर्स की सेवा मरीजों और रिम्स के हित में होगी, उसे एक्सटेंशन दिया जा सकता है.
ऐसे बनेगी मेधा सूची : रिम्स प्रबंधन एडहॉक पर नर्सों की नियुक्ति मेधा सूची के आधार पर करेगा. मेधा सूची मैट्रिक, इंटर और नर्सिंग कोर्स के अंकों के आधार पर तैयार की जायेगी. मैट्रिक के लिए 20, इंटर के लिए 30 और नर्सिंग कोर्स के लिए 50 अंक रखे जायेंगे. मैट्रिक, इंटर व नर्सिंग में जिस आवेदक का नंबर ज्यादा होगा, उसी काे मेधा सूची में स्थान मिलेगा.
प्रशिक्षु नर्सों की नियुक्ति में अभी वक्त लगेगा
रिम्स के नर्सिंग कॉलेज और नर्सिंग स्कूल से पास होनेवाली नर्सों काे रिम्स प्रबंधन प्रशिक्षु नर्स के रूप में नियुक्ति करने का निर्णय ले चुका है. प्रथम चरण में 100 प्रशिक्षु नर्सों को रखा जायेगा, जिसे बढ़ा कर 200 कर दिया जायेगा. सूत्रों की मानें, तो प्रशिक्षु नर्सों की नियुक्ति में अभी समय लगेगा, इसलिए प्रबंधन एडहॉक पर ट्रेंड नर्सों को नियुक्त करने का निर्णय ले रहा है.
प्रशिक्षु नर्सों की नियुक्ति में अभी समय लगेगा, क्योंकि उसकी प्रक्रिया पूरी करनी है. नर्सों की कमी को दूर करने के लिए 89 दिन के एडहॉक पर 100 नर्सों काे नियुक्त किया जायेगा. जुलाई के प्रथम सप्ताह तक नियुक्ति कर ली जायेगी.
डॉ आरके श्रीवास्तव, निदेशक, रिम्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें