Advertisement
अड़की गैंग रेप : पुलिस ने कहा, गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने ही बताया है कि तिड़ू के इशारे पर हुआ था गैंग रेप, पहचान भी की
अड़की गैंग रेप : डीआइजी कर रहे हैं खूंटी में कैंप, सातवें िदन भी घटनास्थल पर नहीं गयी पुलिस खूंटी : खूंटी के अड़की थाना क्षेत्र के कोचांग में गैंग रेप की घटना के बाद फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर रांची रेंज के डीआइजी अमोल वीणुकांत होमकर खूंटी में कैंप कर रहे हैं. पूरे […]
अड़की गैंग रेप : डीआइजी कर रहे हैं खूंटी में कैंप, सातवें िदन भी घटनास्थल पर नहीं गयी पुलिस
खूंटी : खूंटी के अड़की थाना क्षेत्र के कोचांग में गैंग रेप की घटना के बाद फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर रांची रेंज के डीआइजी अमोल वीणुकांत होमकर खूंटी में कैंप कर रहे हैं. पूरे मामले की निगरानी कर रहे हैं.
फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दूसरे जिले से भी चार डीएसपी को नियुक्त किया गया है. पत्थलगड़ी के अगुवा जॉन जोनासा तिड़ू के घटना में शामिल होने से इनकार करने के दूसरे दिन मंगलवार को खूंटी के एसडीपीओ रणवीर सिंह ने कहा कि गिरफ्तार दो अारोपी अजूब सांडी पूर्ति और आशीष लोंगा ने ही उसका नाम लिया है. गिरफ्तार आरोपियों ने जॉन जोनास तिड़ू की तस्वीर देख कर भी उसकी पहचानी की है.
कोर्ट में दिये बयान में भी आरोपियों ने स्वीकारा है कि जोनास तिड़ू के कहने पर ही उन्होंने घटना को अंजाम दिया है. इससे बड़ा सबूत क्या हो सकता है कि आरोपी खुद ही जॉन जोनास तिड़ू की संलिप्तता स्वीकार कर रहे हैं. तिड़ू ने 24 जून को कोचांग में हुई ग्राम सभा की बैठक में और पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि पुलिस उसे फंसाने के लिए उस पर आरोप लगा रही है.
दूसरे जिले की पुलिस भी कर रही सहयोग : डीआइजी ने बताया, प्राथमिकी के आधार पर अनुसंधान किया जा रहा है. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास चल रहा है. कई टीमें बनायी गयी हैं.
दूसरे जिले की पुलिस से भी सहयोग लिया जा रहा है. एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा और उनकी टीम भी लगी हुई है़ पत्थलगड़ी समर्थक और पीएलएफआइ द्वारा एक-दूसरे पर दोषारोपण किये जाने के सवाल पर उन्होंने कहा : पुलिस इस बिंदु पर भी अनुसंधान कर रही है. हमारे लिए दोषी महत्वपूर्ण है. साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई होगी, चाहे दोषी किसी भी संगठन का सदस्य क्यों न हो़
कोर्ट में दिया है पीड़ित युवतियों ने बयान
दुष्कर्मियों ने मोबाइल नंबर, पता डायरी में नोट कर लिया था, कहा था- बुलाने पर आना होगा
खूंटी : गैंग रेप की शिकार पांचों युवतियों की ओर से कोर्ट में 164 के तहत दिये बयान काफी खौफनाक हैं. युवतियों ने अपने बयान में कहा है कि दुष्कर्मी उन्हें बार-बार अपनी हवस का शिकार बनाना चाहते थे. इसी इरादे से उन्होंने युवतियों के नाम, मोबाइल नंबर और घर का पता अपनी डायरी में लिख लिया था.
वे दुष्कर्म की घटना के वीडियो को आधार बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करना चाहते थे. पीड़ित युवतियों ने अपने बयान में कहा है कि घटना के बाद आरोपियों ने कहा था कि जब भी बुलाया जाये, उन्हें आना पड़ेगा. घटना के दौरान आरोपियों ने उन्हें जबरन सिगरेट पीने को मजबूर किया.
नहीं पीने पर मारपीट भी की. युवतियों के अनुसार, आरोपियों में उग्रवादी नोयल सांडी पूर्ति, बाजी समद उर्फ टकला, बच्चा, अजूब सांडी पूर्ति, आशीष लोंगा और जुनास मुंडू शामिल थे.
भारी सुरक्षा के बीच हैं पीड़ित युवतियां
सहयोग विलेज में पांचों युवतियों को भारी सुरक्षा के बीच रखा गया है. सहयोग विलेज को पुलिस कैंप बना दिया गया है. संस्था के परिसर में पुलिस के जवानों को एक कॉटेज दे दिया गया है. युवतियों को किसी से मिलने की इजाजत नहीं है.
स्कूल की उप प्राचार्य सिस्टर दोरोथी ने कहा
नुक्कड़ नाटक की टीम के स्कूल आने की िकसी तरह की सूचना प्रबंधन को नहीं दी गयी थी
रांची : खूंटी के कोचांग में स्थित स्कॉटमैन मेमोरियल मिडिल स्कूल की उप प्राचार्य सिस्टर दोरोथी ने कहा कि नुक्कड़ नाटक की टोली की ओर से स्कूल प्रबंधन को उनके आने की किसी तरह की सूचना नहीं दी गयी थी.
उप प्राचार्य ने कहा : मंगलवार को टीम के सदस्य अचानक से स्कूल पहुंच गये. घटना के दो दिन बाद गुरुवार को सीआरपीएफ की टीम स्कूल पहुंची. स्कूल में कार्यरत स्टाफ और सिस्टरों को लगा कि सीआरपीएफ की टीम घटना की जानकारी लेने आयी है. लेकिन उन्होंने किसी से कुछ नहीं पूछा. फादर अल्फांसो आइंद स्कूल परिसर से नीचे लेकरचली गयी.
सीआरपीएफ की टीम ने फादर को ले जाने संबंधी कोई भी जानकारी स्कूल में कार्यरत किसी भी शिक्षक को नहीं दी. जब फादर और शिक्षक राबर्ट हसापूर्ति देर तक नहीं आये, तो स्कूल की सिस्टर ने जानकारी लेनी शुरू की. पता चला कि टैबो घाटी होते हुए फादर और शिक्षक राबर्ट हसापूर्ति को पुलिस खूंटी ले गयी है. इसके बाद पीछे-पीछे हमलोग भी खूंटी गये.
एक सवाल के जवाब में सिस्टर दोरोथी ने कहा : नाटक मंडली की पांचों लड़कियों के साथ दुष्कर्म की जानकारी भी हमें अखबारों में प्रकाशित खबरों से मिली. सिस्टर दोरोथी ने कहा : स्कूल परिसर में न तो कभी पहले और न ही घटना के दिन पत्थलगड़ी से संबंधित कोई भी व्यक्ति आया. हालांकि रविवार को मामले में मास्टरमाइंड जॉन जोसान तिड़ू ने प्रभात खबर से बातचीत में यह कबूल किया था कि वह फादर व सिस्टरों के अलावा शिक्षकों से स्कूल जाकर मिलते रहता है. ऐसे में यह जांच का विषय है कि सच क्या है़
उपप्राचार्य ने कहा
पत्थलगड़ी से संबंधित कोई भी व्यक्ति कभी भी स्कूल नहीं आया
तिड़ू ने बातचीत में कहा था
इस क्षेत्र के सारे बच्चे इसी स्कूल में पढ़ते हैं. उनका एडमिशन वहां ही होता है. एेसे में स्कूल के फादर और सिस्टर से मिलना-जुलना लगा रहता है
ग्राम सभा चला रही सर्च अभियान
दुष्कर्मियों की खोज के लिए ग्राम सभा की ओर से भी सर्च अभियान चलाया जा रहा है. दक्षिणी अड़की ग्राम सभा की टीम बनायी गयी है. इसमें कोचांग, कुरुंगा सहित कई गांव के लोग शामिल हैं. ये लोग आराोपियों को खोज रहे हैं.
गांव के लोगों ने साधी चुप्पी
– स्कूल में लटक रहा ताला, चर्च के गेट पर भी सोमवार को अंदर से ताला लटक रहा.
– चर्च के बगल में स्कूल का छात्रावास है. मुख्य द्वार बंद है. कोई सामने आने के लिए तैयार नहीं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement