रांची : 22 लाख रुपये की ठगी करने के दो आरोपी पुलिस हिरासत में
रांची : रांची के छह लोगों से 20 महीने में राशि दोगुना करने के नाम पर 22 लाख रुपये से अधिक के ठगी करने वाले एपीयर फ्यूचर सोल्युशन कंपनी, कोलकाता के निदेशक रूप कुमार सिंह व अनिल कुमार काे चुटिया थाना की पुलिस ने हिरासत में लिया है. दोनों स्टेशन रोड स्थित एक नामी होटल […]
रांची : रांची के छह लोगों से 20 महीने में राशि दोगुना करने के नाम पर 22 लाख रुपये से अधिक के ठगी करने वाले एपीयर फ्यूचर सोल्युशन कंपनी, कोलकाता के निदेशक रूप कुमार सिंह व अनिल कुमार काे चुटिया थाना की पुलिस ने हिरासत में लिया है. दोनों स्टेशन रोड स्थित एक नामी होटल में रुक कर ग्राहकों को फंसाकर ठगी करते थे़
बताया जाता है कि लाखों रुपये इनवेस्ट करनेवाले डेजी प्रतिभा एक्का, मुक्ति प्रकाश तिर्की, एलिना सोय, नेलसन पूर्ति, अजीत केरकेट्टा व मनोज कुमार बाखला का रुपया दोगुणा नहीं हुआ, तो उन लोगों ने कंपनी के निदेशक से बात की़ लेकिन उन्हें केवल आश्वासन दिया जाने लगा. इसके बाद उन्हें पता चला कि वे ठगी के शिकार हो गये है़ं बाद में ठगी के शिकार लोग अखिल भारतीय मानवाधिकार संघ के संयुक्त सचिव सुनील किसपोट्टा के पास पहुंचे और सारी बात बतायी़ इसके बाद चुटिया थाना में इस संबंध में सनहा दर्ज किया गया.
बाद में ठगी के शिकार लोग व सुनील किसपोट्टा ने चुटिया पुलिस को बताया कि ठगी के आरोपी स्टेशन रोड मेें ठहरे हुए है़ं पुलिस ने छापामारी कर दोनों को हिरासत में ले लिया़ चुटिया थाना प्रभारी अनिल कर्ण ने इस संबंध में कहा कि मामले की जांच की जा रही है़ जांच के बाद ही इस संबंध में कुछ कहा जा सकता है़