रांची : विद्युतीकरण कार्य में तेजी लायें एजेंसियां : सीएमडी

आरएपीडीआरपी एवं आइपीडीएस योजनाओं की समीक्षा की गयी रांची : ऊर्जा सचिव सह झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के सीएमडी नितिन मदन कुलकर्णी ने सोमवार को रांची, खूंटी, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, हजारीबाग, चतरा व रामगढ़ जिलों में चल रही आरएपीडीआरपी एवं आइपीडीएस योजनाओं की समीक्षा की. इस योजना के तहत शहरों में विद्युत सुदृढ़ीकरण का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2018 8:32 AM
आरएपीडीआरपी एवं आइपीडीएस योजनाओं की समीक्षा की गयी
रांची : ऊर्जा सचिव सह झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के सीएमडी नितिन मदन कुलकर्णी ने सोमवार को रांची, खूंटी, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, हजारीबाग, चतरा व रामगढ़ जिलों में चल रही आरएपीडीआरपी एवं आइपीडीएस योजनाओं की समीक्षा की. इस योजना के तहत शहरों में विद्युत सुदृढ़ीकरण का काम किया जाता है.
समीक्षा के दौरान मेगविन स्वीचरगेयर प्राइवेट लिमिटेड एवं डांगफांग इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी लिमिटेड के कार्य मानक लक्ष्य से पीछे पाये गये. मेगविन को सीएमडी ने चेतावनी देते हुए संबंधित समान की आपूर्ति 14 जुलाई 2018 तक करने व समय पर लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया.
रांची जिले में भूमिगत केबल का काम कर रही एजेंसी पॉलिकैब प्राइवेट लिमिटेड एवं अशोका बिल्डकॉन का काम भी मानक से पीछे पाया गया. खूंटी, बुंडू, गुमला, लोहरदगा एवं सिमडेगा के शहरी क्षेत्रों में विद्युत सुदृढ़ीकरण का कार्य अशोका बिल्डकॉन द्वारा किया जा रहा है. इन जगहों पर प्रगति धीमी पायी गयी. सीएमडी ने सभी एजेंसियों को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है.
जून तक रामगढ़ जिले को पूरी तरह विद्युतीकृत करें
रांची : ऊर्जा सचिव सह झारखंड ऊर्जा विकास निगम के सीएमडी नितिन मदन कुलकर्णी ने सोमवार को राज्य में चल रही ग्रामीण विद्युतीकरण योजना की भी समीक्षा की.
उन्होंने रांची, खूंटी, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, हजारीबाग, चतरा एवं रामगढ़ जिलों में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना, सौभाग्य योजना एवं ग्राम स्वराज योजना के तहत चल रहे ग्रामीण विद्युतीकरण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने जून तक हर हाल में रामगढ़ जिला को पूर्ण विद्युतीकृत करने का लक्ष्य निर्धारित किया है.रामगढ़ में अब केवल 187 टोलों का विद्युतीकरण करना है.

Next Article

Exit mobile version