चान्हो में जेसीबी के नीचे दबकर चालक समेत दो की मौत
रांची : चान्हो के गुटुवा कदमटोली मे मंगलवार को जेसीबी पलटने से उसके ऑपरेटर बलकु उरांव 40 वर्ष व खलासी प्रकाश महतो 25 वर्ष की मौत हो गई. घटना 12 बजे दिन की है. बताया जा रहा है कि ऑपरेटर बलकु उरांव, प्रकाश महतो के साथ तब जेसीबी लेकर गुटुवा कदमटोली मे प्रदीप उरांव के […]
रांची : चान्हो के गुटुवा कदमटोली मे मंगलवार को जेसीबी पलटने से उसके ऑपरेटर बलकु उरांव 40 वर्ष व खलासी प्रकाश महतो 25 वर्ष की मौत हो गई. घटना 12 बजे दिन की है.
बताया जा रहा है कि ऑपरेटर बलकु उरांव, प्रकाश महतो के साथ तब जेसीबी लेकर गुटुवा कदमटोली मे प्रदीप उरांव के कुएं से मिट्टी हटाने जा रहा था. इसी क्रम मे गांव के समीप ही पगडंडी नुमा रास्ते मे जेसीबी अनियंत्रित होकर नीचे खेत मे पलट गई. इस दौरान जेसीबी के पलटने के क्रम ऑपरेटर व खलासी ने कूदकर जान बचाने का प्रयास किया लेकिन कूदने के बाद दोनो ही जेसीबी के नीचे दब गए जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद दोनो के शव को जेसीबी के नीचे से बाहर निकाला गया. मृत ऑपरेटर बलकु उरांव लातेहार के बेतर का जबकि खलासी प्रकाश महतो, निन्दिर गांव का रहने वाला था. पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. जेसीबी चान्हो के ही चोरेया मोड़ निवासी काशी सिंह की बताई जा रही है.