13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : फादर की गिरफ्तारी के विरोध में मुख्य सचिव से मिला विपक्ष

ज्ञापन देकर की सीबीआइ से मामले की जांच कराने की मांग रांची : विपक्ष के प्रतिनिधिमंडल, सामाजिक कार्यकर्ता और चर्च के प्रमुख लोगों ने राज्य के मुख्य सचिव से मुलाकात कर खूंटी के कोचांग में हुई घटना की न्यायिक जांच सीबीआइ से कराने की मांग की. मुख्य सचिव को दिये गये ज्ञापन में स्टॉकमैन स्मारक […]

ज्ञापन देकर की सीबीआइ से मामले की जांच कराने की मांग
रांची : विपक्ष के प्रतिनिधिमंडल, सामाजिक कार्यकर्ता और चर्च के प्रमुख लोगों ने राज्य के मुख्य सचिव से मुलाकात कर खूंटी के कोचांग में हुई घटना की न्यायिक जांच सीबीआइ से कराने की मांग की. मुख्य सचिव को दिये गये ज्ञापन में स्टॉकमैन स्मारक मध्य विद्यालय के सचिव फादर अल्फोंस आइंद की गिरफ्तारी पर गहरा खेद व्यक्त करते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की गयी है.
ज्ञापन में कहा गया है कि सुदूर जंगलों में वर्ष 1875 से ही आदिवासी बच्चों को शिक्षा देकर समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. विद्यालय प्रबंधन, शिक्षक और सहयोगी नागरिकों को स्थानीय समाज में मान-सम्मान मिलता है. उन पर कभी कोई आपराधिक आरोप नहीं लगा है. वह कभी गिरफ्तार भी नहीं किये गये हैं.
फादर अल्फोंस आइंद पर लगाये गये आरोपों और उनकी गिरफ्तारी से क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय शिक्षा जगत को गहरा सदमा पहुंचा है. मीडिया के माध्यम से भी उनको बदनाम करने का प्रयास किया गया है. पुलिस-प्रशासन को गैर जिम्मेदाराना मीडिया ब्रीफिंग देने से रोका जाना चाहिए. मुख्य सचिव से मिलने वालों में बंधु तिर्की, प्रदीप बलमुचु , सुप्रियो भट्टाचार्य, तौहीद आलम, राजीव रंजन प्रसाद, विनय सिन्हा दीपू,लाल किशोर नाथ शाहदेव, सतीश पॉल मुंजनी, अमोल नीरज खलखो, जनार्दन पासवान, सुशांतो मुखर्जी, महेंद्र पाठक, अजय सिंह, फादर जेवियर सोरेंग, फादर महेंद्र पीटर टोप्पो व अहमद सज्जाद शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें