रांची : रिम्स में चार दिन बाद तैनात हो जायेंगे सैप के 30 जवान
पहले चरण में बदलेगी महत्वपूर्ण वार्डों की सुरक्षा व्यवस्था रांची : चार दिन बाद यानी एक जुलाई को रिम्स के महत्वपूर्ण वार्डों की सुरक्षा सैप (भूतपूर्व सैनिक) के जवानों के हाथ में होगी. पहले चरण में यहां 30 जवान तैनात किये जायेंगे, जो 30 जून तक रिम्स पहुंच जायेंगे. जवानों को रहने के लिए तात्कालिक […]
पहले चरण में बदलेगी महत्वपूर्ण वार्डों की सुरक्षा व्यवस्था
रांची : चार दिन बाद यानी एक जुलाई को रिम्स के महत्वपूर्ण वार्डों की सुरक्षा सैप (भूतपूर्व सैनिक) के जवानों के हाथ में होगी. पहले चरण में यहां 30 जवान तैनात किये जायेंगे, जो 30 जून तक रिम्स पहुंच जायेंगे.
जवानों को रहने के लिए तात्कालिक व्यवस्था डेंटल कॉलेज के ग्रांउड फ्लोर पर की गयी है. इसके बाद उन्हें रहने के लिए स्थायी जगह दी जायेगी.
इधर, मंगलवार को रिम्स निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव, अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप और उप-निदेशक गिरिजाशंकर प्रसाद ने स्थल का मुआयना करने के लिए डेंटल कॉलेज का भ्रमण किया.
इन्होंने संबंधित अधिकारियों से डेंटल कॉलेज के ग्राउंड फ्लोर पर जवानों के ठहरने की जगह और वहां की व्यवस्था की जानकारी ली. हालांकि, जवानों के लिए बैरक का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए रिम्स प्रबंधन ने इलाहाबाद बैंक के नीचे और हॉस्टल के पास की जगह चिह्नित की है. इनमें से किसी एक जगह पर सैप जवानों के लिए बैरक बनाया जायेगा.
सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त होने की उम्मीद
रिम्स प्रबंधन उम्मीद जता रहा है कि सैप के जवानों की तैनाती के बाद अस्पताल परिसर की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त हो जायेगी. इमरजेंसी, मुख्य द्वारा और फ्लाेर पर सैप के जवानों की तैनाती होने से अनावश्यक भीड़ कम होगी.
वार्ड में एक परिजन के अलावा अन्य लोगों को जाने की अनुमति नहीं होगी. इससे डॉक्टरों को शांतिपूर्ण माहौल में काम करने का मौका मिलेगा.
निजी सुरक्षाकर्मियों की संख्या घटेगी
एक जुलाई से सैप के 30 जवानों के योगदान देने के बाद रिम्स प्रबंधन निजी सुरक्षा एजेंसी को अपने 30 सुरक्षाकर्मियों को कम करने का आदेश जारी करेगा. प्रबंधन इतने सुरक्षाकर्मियों का वेतन काट कर एजेंसी को भुगतान करेगा. सूत्रों की मानें तो जैसे-जैसे सैप के जवान सरकार से मिलते जायेंगे, उसी के अनुपात में निजी सुरक्षाकर्मियों की संख्या घटती जायेगी.
एक जुलाई से सैप के 30 जवान योगदान दे देंगे. उनके रहने की व्यवस्था डेंटल कॉलेज के ग्राउंड फ्लोर पर की जायेगी. अलग-अलग चरणों में सैप के जितने जवान आयेंगे, उसी के अनुपात में निजी सुरक्षा एजेंसी के सुरक्षाकर्मियों को कम किया जायेगा.
डॉ आरके श्रीवास्तव, निदेशक रिम्स