रांची : कांके डैम साइड स्थित पतरा गोंदा के पास पीसीसी सड़क पर मंदिर बनाने के लिए गठित पूरी कमेटी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है. प्राथमिकी पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल गोंदा की ओर से गोंदा थाने में दर्ज कराया गया है.
प्रमंडल के सहायक अभियंता ललित तिर्की ने थाना को दिये गये आवेदन में बताया है कि 16 जून को सूचना मिली थी कि पतरागोंदा के पास पीसीसी सड़क टूट कर जमीन से ऊपर उठ गया है. इससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है.
वहीं, दूसरी ओर स्थानीय लोगों ने उस स्थान को घेर दिया और पूजा-पाठ करने लगे. जबकि, यह जमीन पेयजल विभाग की है. इस मामले की जानकारी अपने वरीय पदाधिकारी के साथ-साथ हेहल सीओ व गोंदा थाना प्रभारी को भी दी है. स्थानीय लोगों से बातचीत की. वे वहां मंदिर बनाने की मांग कर रहे थे.
वार्ता के लिए थाना में बैठक बुलायी गयी. यहां लोगों ने बताया कि मंदिर निर्माण को लेकर एक समिति का गठन किया गया है. उन्हें बताया गया कि रास्ता में मंदिर बनाने से आम लोगों को काफी परेशानी होगी. वर्तमान में उक्त स्थल पर धार्मिक भावना भड़का कर लाउडस्पीकर बजाते हुए मंदिर निर्माण की कोशिश की जा रही है. जो पीएचईडी की जमीन को कब्जा करने का प्रयास है.
11 लोगों पर दर्ज हुई प्राथमिकी
पीएचइडी की जमीन पर मंदिर बनाने के लिए गठित समिति के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष सहित 11 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिन पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है उनमें लखन मुंडा (अध्यक्ष), विमल मुंडा (उपाध्यक्ष), आजू मुंडा (सचिव), राजेश लोहरा (उप-सचिव), प्रेम मुंडा, अमित मुंडा, सतीश मुंडा (सभी कोषाध्यक्ष), सुनील मुंडा, रमेश मुंडा, राज, राजन (सभी कार्यकारिणी सदस्य) शामिल हैं.