रांची : श्री महावीर मंडल ने किया एसएसपी का अभिनंदन
रांची : श्री महावीर मंडल रांची की ओर से मंगलवार को नये वरीय पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता का अभिनंदन किया गया. महावीर मंडल के अध्यक्ष जय सिंह यादव ने कहा कि संस्था हमेशा ही पुलिस-प्रशासन को हरसंभव सहयोग करती आयी है और आगे भी करती रहेगी. संस्था के मंत्री ललित ओझा ने कहा कि प्रशासन […]
रांची : श्री महावीर मंडल रांची की ओर से मंगलवार को नये वरीय पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता का अभिनंदन किया गया. महावीर मंडल के अध्यक्ष जय सिंह यादव ने कहा कि संस्था हमेशा ही पुलिस-प्रशासन को हरसंभव सहयोग करती आयी है और आगे भी करती रहेगी.
संस्था के मंत्री ललित ओझा ने कहा कि प्रशासन के साथ मिल कर मंडल सहयोग करता रहेगा. अग्रवाल सभा, मारवाड़ी सहायक समिति के पूर्व अध्यक्ष ललित पोद्दार ने भी सहयोग की बातें कहीं. एसएसपी श्री गुप्ता ने कहा कि शहर की कोई भी छोटी-बड़ी घटना की जानकारी तुरंत प्रशासन को मैसेज करें. जनता और आप लोगों के सहयोग से प्रशासन हमेशा सकारात्मक भूमिका में अपना कार्य संपादित करेगा.
उन्होंने कहा कि सात जुलाई को महावीर मंडल रांची के तत्वावधान में सभी धार्मिक, सामाजिक संगठनों की बैठक आयोजित की जायेगी. मौके पर महावीर मंडल की तरफ से स्मृति चिह्न देकर एसएसपी काे सम्मानित किया गया. इस अवसर पर प्रमोद सारस्वत, प्रमोद जायसवाल, बिंदुल वर्मा, सुनील यादव, मनीष यादव, बंटी यादव, रंजन कुमार, काशीनाथ साहू, अशोक वर्मा, उपेंद्र रजक, सतीश रजक, साहेब अली समेत अन्य मौजूद थे.