Loading election data...

Jharkhand Board : इंटर आर्ट्स में खूंटी ने सबको पछाड़ा, 92 फीसदी से ज्यादा स्टूडेंट्स पास

रांची: इंटर साइंस और कॉमर्स के रिजल्ट जारी होने के बाद आज आर्ट्स का रिजल्ट भी जारी हो गया. इस परीक्षा में 72. 62 फीसद विद्यार्थी पास हुए हैं. खूंटी के कर्रा के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. यहां से 92.5 फीसद विद्यार्थी पास हुए हैं. 12430 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2018 9:04 AM

रांची: इंटर साइंस और कॉमर्स के रिजल्ट जारी होने के बाद आज आर्ट्स का रिजल्ट भी जारी हो गया. इस परीक्षा में 72. 62 फीसद विद्यार्थी पास हुए हैं. खूंटी के कर्रा के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. यहां से 92.5 फीसद विद्यार्थी पास हुए हैं. 12430 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं. इस परीक्षा में 1.83 लाख छात्र शामिल हुए थे.

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा आज दोपहर 2 बजे के बाद रिजल्ट जारी किया गया. जैक अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह दोपहर दो बजे ऑनलाइन परीक्षा परिणाम जारी किया. परिणाम JAC की आधिकारिक वेबसाइट्स www.jac.nic.in, www.jharresults.nic.in और www.jacresults.com पर उपलब्ध हैं.

ऐसे देखें अपना रिजल्ट

– झारखंड एकेडमिक काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in, jharresults.nic.in खोलें.

– झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट आर्ट्स का लिंक खोजें और उस पर क्लिक करें.

– आपसेरोल कोड और रोल नंबर मांगा जायेगा, दोनों जानकारी फीड करें.

– आपका रिजल्ट आपके सामने होगा. आप चाहें, तो इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version