चार घायल जवान मेडिका में भर्ती
लातेहार में लैंड माइंस ब्लास्ट में घायल जवानों को हेलीकॉप्टर से रांची लाया गया... रांची : लातेहार में लैंड माइंस ब्लास्ट के बाद चार घायल जवानों को भगवान महावीर मेडिका सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया. भर्ती होनेवालों में जॉनी टोप्पी (28 वर्ष), मो. अली अशरफ खान (36 वर्ष), सुभाष चंद्र सिंह (31 वर्ष) […]
लातेहार में लैंड माइंस ब्लास्ट में घायल जवानों को हेलीकॉप्टर से रांची लाया गया
रांची : लातेहार में लैंड माइंस ब्लास्ट के बाद चार घायल जवानों को भगवान महावीर मेडिका सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया. भर्ती होनेवालों में जॉनी टोप्पी (28 वर्ष), मो. अली अशरफ खान (36 वर्ष), सुभाष चंद्र सिंह (31 वर्ष) व अरविंद उरांव (35 वर्ष) शामिल हैं. जॉनी टोप्पी के बायें पैर में फ्रैक्चर हुआ है. डॉक्टरों ने उसे अॉपरेशन की सलाह दी है. वह आइसीयू में डॉ राहुल, डॉ अंकुर व डॉ अयान की देखरेख में भर्ती है. मो. अली अशरफ खान को कई जगह चोट लगी है. उन्हें आइसीयू में डॉ संजय कुमार, डॉ पैट्रिक मिंज व डॉ रमेश दास की देखरेख में भर्ती किया गया है. सुभाष चंद्र सिंह को बायां पैर सहित शरीर के कई अंगों में चोट लगी है.
उन्हें आइसीयू में डॉ रमेश दास, डॉ राहुल, डॉ अंकुर व डॉ अयान की देखरेख में भर्ती किया गया है. वहीं अरविंद उरांव को सिर, पैर व चेहरे में चोट लगी है. इनको डॉ संजय कुमार, डॉ पैट्रिक मिंज व डॉ सौरभ मल्लिक की देखरेख में भर्ती किया गया है. भर्ती जवानों की स्थिति गंभीर है.
