किराये में हुई बढ़ोतरी से हज यात्रियों को यात्रा से पहले देनी होगी बढ़ी राशि

रांची : हज यात्रा-2018 के लिए यात्रियों को बढ़ी हुई राशि का भुगतान करना होगा. झारखंड राज्य हज कमेटी के कार्यपालक पदाधिकारी मो परवेज इब्राहिमी ने बताया कि हज कमेटी ऑफ मुंबई की अधिसूचना के अनुसार सभी हज यात्रियों को सऊदी अरब में बस भाड़ा, मेट्रो ट्रेन का भाड़ा, मीना में टेंक का किराया व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2018 4:43 AM

रांची : हज यात्रा-2018 के लिए यात्रियों को बढ़ी हुई राशि का भुगतान करना होगा. झारखंड राज्य हज कमेटी के कार्यपालक पदाधिकारी मो परवेज इब्राहिमी ने बताया कि हज कमेटी ऑफ मुंबई की अधिसूचना के अनुसार सभी हज यात्रियों को सऊदी अरब में बस भाड़ा, मेट्रो ट्रेन का भाड़ा, मीना में टेंक का किराया व कुर्बानी की अदायगी का कूपन रियाल में बढ़ोतरी की वजह से अधिक राशि का भुगतान करना होगा. यात्रियों के लिए ग्रीन और अजीजिया श्रेणी तय की गयी है.

रांची और कोलकाता एयरपोर्ट से जानेवाले यात्रियों के लिए अलग-अलग बढ़ोतरी की राशि तय की गयी है. ग्रीन श्रेणी के हज यात्रियों को 7750 रुपये का अतिरिक्त भुगतान करना होगा, जबकि अजीजिया श्रेणी के लिए बढ़ी हुई राशि 7150 रुपये है. कुर्बानी के कूपन के लिए अब 508 रुपये देने होंगे. यदि किसी हज यात्री ने 360 रुपये दे दिये हैं, तो उन्हें सिर्फ 148 रुपये देने होंगे. कोलकाता से जानेवाले हज यात्रियों को 850 रुपये और दुबारा हज पर जानेवालों को 619 रुपये का भुगतान करना होगा. सभी हज यात्रियों से आग्रह किया गया है कि वे 10 जुलाई के पहले बढ़ी हुई राशि का भुगतान हज कमेटी मुंबई के खाते में कर दें. राशि का भुगतान करने पर ही साउदी अरब की उड़ान कन्फर्म की जायेगी.

हज यात्रियों काे लगने वाला शुल्क
रांची एयरपोर्ट से
श्रेणी कुल भुगतान राशि (कुर्बानी के साथ) कुर्बानी के बगैर
ग्रीन श्रेणी 3,01,708 2,93,200
अजीजिया श्रेणी 2,66,958 2,58,450
कोलकाता एयरपोर्ट से
ग्रीन श्रेणी 2,87,008 2,78,500
अजीजिया श्रेणी 2,52,253 2,43,750

Next Article

Exit mobile version