स्नातक में नामांकन फॉर्म जमा करने की तिथि बढ़ेगी

रांची : रांची विश्वविद्यालय में स्नातक में नामांकन के लिए फॉर्म जमा करने की तिथि बढ़ायी जायेगी. तिथि बढ़ाने को लेकर आजसू छात्र संघ का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय से मिला.आजसू के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सिंह ने कहा कि इंटरमीडिएट कला संकाय का रिजल्ट जैक ने इस वर्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2018 4:48 AM

रांची : रांची विश्वविद्यालय में स्नातक में नामांकन के लिए फॉर्म जमा करने की तिथि बढ़ायी जायेगी. तिथि बढ़ाने को लेकर आजसू छात्र संघ का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय से मिला.आजसू के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सिंह ने कहा कि इंटरमीडिएट कला संकाय का रिजल्ट जैक ने इस वर्ष विलंब से जारी किया है.इस कारण झारखंड के विद्यार्थी देश के दूसरे विश्वविद्यालयों में नामांकन से वंचित हो गये. कुलपति ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि फॉर्म जमा करने की तिथि में बढ़ोतरी की जायेगी. इसकी घोषणा 28 जून को होने की संभावना है.

श्री सिंह ने कहा कि स्नातक में नामांकन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून है, जबकि इंटर कला संकाय का रिजल्ट 27 जून को जारी किया गया है. ऐसे में परीक्षार्थियों को आवेदन जमा करने के लिए मात्र तीन दिन का समय मिला है. तीन दिन में सभी विद्यार्थियों के लिए आवेदन जमा करना संभव नहीं होगा. ऐसे में परीक्षा फॉर्म जमा करने की तिथि बढ़ायी जाये. उल्लेखनीय है कि रांची विवि में स्नातक में नामांकन के लिए फॉर्म 18 जून से जमा हो रहा है. प्रतिनिधिमंडल ने ऑनलाइन नामांकन में हो रही परेशानी के बारे में भी कुलपति को बताया. कुलपति ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में गौतम सिंह, नीरज वर्मा, नीतीश सिंह, जमाल गद्दी, अमन वाेहरा व अभिषेक तिवारी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version