अनुबंध पर रखे जायेंगे 64 असिस्टेंट प्रोफेसर 10 से 12 जुलाई तक लिये जायेंगे साक्षात्कार
रांची : केंद्रीय विवि, झारखंड में अनुबंध पर 64 असिस्टेंट प्रोफेसर रखे जायेंगे. इन्हें प्रतिमाह 55 हजार रुपये दिये जायेंगे. इसके लिए 10 से 12 जुलाई 2018 तक साक्षात्कार लिये जायेंगे. विवि में मास कम्यूनिकेशन विषय में चार शिक्षकों के लिए 10 जुलाई को साक्षात्कार लिये जायेंगे. लाइफ साइंस विषय में एक पद, अप्लाइड मैथेमेटिक्स […]
रांची : केंद्रीय विवि, झारखंड में अनुबंध पर 64 असिस्टेंट प्रोफेसर रखे जायेंगे. इन्हें प्रतिमाह 55 हजार रुपये दिये जायेंगे. इसके लिए 10 से 12 जुलाई 2018 तक साक्षात्कार लिये जायेंगे. विवि में मास कम्यूनिकेशन विषय में चार शिक्षकों के लिए 10 जुलाई को साक्षात्कार लिये जायेंगे. लाइफ साइंस विषय में एक पद, अप्लाइड मैथेमेटिक्स के तीन पद (मैथेमेटिक्स के एक पद, स्टेटिस्टिक के एक पद व मेकेनिक्स के एक पद), इंग्लिश स्टडी के तीन पद, नैनो टेक्नोलॉजी के तीन पद, ट्राइबल स्टडीज के तीन पद, इंटरनेशनल रिलेशन के तीन पद और वाटर इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट के दो पद के लिए साक्षात्कार 10 जुलाई को लिये जायेंगे. चाइनीज लैंग्वैज के एक पद और कोरियन लैंग्वेज के एक पद के लिए साक्षात्कार 11 जुलाई को लिये जायेंगे.
इनर्जी इंजीनियरिंग के दो पद, कंटेम्पररी एंड ट्राइबल लॉ के तीन पद (लॉ के एक पद, सोशल साइंस/एंथ्रोपोलॉजी के दो पद), बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के तीन पद (मार्केटिंग के एक पद, फाइनेंस के एक पद अौर ह्यूमन रिसोर्स के एक पद), अप्लाइड कैमिस्ट्री के तीन पद, एजुकेशन के नौ पद तथा लैंड रिसोर्स मैनेजमेंट के तीन पद (रिमोट सेंसिंग व जियोइनफॉरमेटिक्स डिजास्टर मैनेजमेंट) के लिए 11 जुलाई को साक्षात्कार लिये जायेंगे. हिंदी के तीन पद, कंप्यूटर साइंस एंड टेक्नोलॉजी के छह पद, परफॉर्मिंग आर्ट के तीन पद (म्यूजिक के एक व थियेटर/ड्रामा के दो पद), इनवायरमेंटल साइंस के तीन पद अौर अप्लाइड फिजिक्स के दो पद के लिए 12 जुलाई को साक्षात्कार लिये जायेंगे. साक्षात्कार विवि के सीटीआइ कैंपस में लिये जायेंगे. रजिस्ट्रेशन का समय सुबह साढ़े नौ बजे से साढ़े 10 बजे तक है तथा साक्षात्कार साढ़े 10 बजे से लिये जायेंगे.