पुरुलिया रोड में मिशन चौक पर दो गुट के लोग आमने-सामने, तीन घंटे तक रहा अफरा-तफरी का माहौल
Advertisement
प्रतिबंधित मांस मिलने के बाद रांची में फिर विवाद, पथराव, डीएसपी घायल
पुरुलिया रोड में मिशन चौक पर दो गुट के लोग आमने-सामने, तीन घंटे तक रहा अफरा-तफरी का माहौल रांची : राजधानी रांची में एक बार फिर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गयी. हालांकि अमन पसंद लोगों, पुलिस-प्रशासन और बुद्धिजीवियों ने मामले को किसी तरह शांत कराया. विवाद बुधवार सुबह आठ बजे तब शुरू हुआ, जब […]
रांची : राजधानी रांची में एक बार फिर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गयी. हालांकि अमन पसंद लोगों, पुलिस-प्रशासन और बुद्धिजीवियों ने मामले को किसी तरह शांत कराया. विवाद बुधवार सुबह आठ बजे तब शुरू हुआ, जब एक गुट के कुछ लोगों ने मिशन चौक से आगे प्लाजा चौक की ओर जानेवाली सड़क (इस्ट जेल रोड) पर उर्सुलाइन कॉन्वेंट स्कूल की बाउंड्री के पास से प्रतिबंधित मांस का टुकड़ा पाया. इसके बाद लोग उग्र हो गये. विरोध प्रदर्शित करते हुए मिशन चौक को जाम कर दिया. लोगों ने बच्चे को स्कूल पहुंचा कर लौट रहे दूसरे गुट के व्यक्ति के साथ मारपीट कर दी. इसके बाद दूसरे गुट के लोग भी उग्र हो गये.
दोनों ओर से पथराव : मिशन चौक के दोनों तरफ (प्लाजा चौक रोड और कर्बला चौक रोड की ओर से) से दोनों गुट के लाेग आमने-सामने आ गये. देखते ही देखते दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया. एक-दूसरे पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. घंटे भर में मिशन चौक, कर्बला चौक की ओर से जानेवाली सड़क, पुरूलिया रोड व थड़पखना की ओर अफरा- तफरी मच गयी. मेन रोड की ओर से आ रहे लोगों को भी रोक दिया गया. सूचना मिलने के बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया.
पुलिस ने दोनों गुट के लोगों को समझा-बुझा कर शांत करने का प्रयास किया. पर लोग नहीं माने. पथराव जारी रहा. उपद्रवियों ने सिटी डीएसपी राजकुमार मेहता पर बोल्डर फेंका. पथराव में डीएसपी सहित एक सिपाही घायल हो गया.
प्रतिबंधित मांस मिलने…
भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
करीब तीन घंटे तक मिशन चौक उपद्रवियों के कब्जे में रहा. उग्र लोगों को शांत करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे. इसके बाद लोग भागे. अमल पसंद लोगों ने उपद्रवियों को समझाने का प्रयास किया. घटनास्थल पर एसडीओ अंजली यादव सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात थे. घटना की जानकारी मिलते ही सिटी एसपी अमन कुमार, सदर सीओ धनंजय सिंह,कई मजिस्ट्रेट, कोतवाली थाना प्रभारी एसएन मंडल, लालपुर थाना प्रभारी रमोद कुमार, डेली मार्केट राजदेव सिंह, लोअर बाजार थाना प्रभारी सुमन कुमार सिन्हा, दारोगा अनिल कुमार सहित कई पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गये.
दिन के 11 बजे के करीब लोग पूरी तरह शांत हो गये और आवागमन सामान्य हो गया़
दोनों ओर से जम कर चले पत्थर, यातायात रहा ठप, लोग दहशत में
सिपाही को भी लगी चोट, पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े, अमन पसंद लोग और पुलिस ने लोगों को शांत कराया
तीन प्राथमिकी दर्ज
मामले में लोअर बाजार थाना में तीन प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पहली प्राथमिकी गोवंश हत्या प्रतिषेद अधिनियम के तहत 700 अज्ञात लोगों पर थाना प्रभारी सुमन कुमार सिन्हा के बयान पर दर्ज की गयी है. दूसरी प्राथमिकी मो वसीम के बयान पर उनके साथ मारपीट करने के मामले में 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज की गयी है. वहीं, तीसरी प्राथमिकी सिटी डीएसपी राजकुमार मेहता पर बोल्डर से हमला करने को लेकर लोअर बाजार थाना प्रभारी के बयान पर दर्ज की गयी. पुलिस इस मामले में सीसीटीवी फुटेज भी देख रही है़ फुटेज के आधार पर हमला करनेवाले को चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement