झारखंड हाइकोर्ट से पौलुस सुरीन को मिली बड़ी राहत
रांची : झारखंड हाइकोर्ट ने विधायक पौलुस सुरीन को गुरुवार को बड़ी राहत दी. हाइकोर्ट ने उन्हें अग्रिम जमानत देकरगिरफ्तारीसे छूट दे दी है. पौलुस सुरीन ठेकेदार भूषण सिंह समेत दो लोगों की हत्याकेमामले में आरोपित हैं. निचली अदालत ने अगस्त, 2017 में विधायक के खिलाफ वारंट जारी किया था. हाइकोर्ट से राहत मिलने के […]
रांची : झारखंड हाइकोर्ट ने विधायक पौलुस सुरीन को गुरुवार को बड़ी राहत दी. हाइकोर्ट ने उन्हें अग्रिम जमानत देकरगिरफ्तारीसे छूट दे दी है. पौलुस सुरीन ठेकेदार भूषण सिंह समेत दो लोगों की हत्याकेमामले में आरोपित हैं. निचली अदालत ने अगस्त, 2017 में विधायक के खिलाफ वारंट जारी किया था. हाइकोर्ट से राहत मिलने के बाद अब उनकी गिरफ्तारी पर रोक लग गयी है.