24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकुड़ : विधायक साइमन मरांडी को हार्टअटैक कोलकाता रेफर

पाकुड़ : लिट्टीपाड़ा के विधायक सह झामुमो केंद्रीय उपाध्यक्ष साइमन मरांडी को गुरुवार शाम हार्ट अटैक आया . उन्हें आनन फानन में सोनाजोरी स्थित सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार किया. इसके बाद बेहतर इलाज के लिए कोलकाता रेफर कर दिया. डॉ एसके झा ने बताया कि इससे पूर्व […]

पाकुड़ : लिट्टीपाड़ा के विधायक सह झामुमो केंद्रीय उपाध्यक्ष साइमन मरांडी को गुरुवार शाम हार्ट अटैक आया . उन्हें आनन फानन में सोनाजोरी स्थित सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार किया. इसके बाद बेहतर इलाज के लिए कोलकाता रेफर कर दिया. डॉ एसके झा ने बताया कि इससे पूर्व फरवरी में भी श्री मरांडी को हार्ट की समस्या होने पर कोलकाता के मेडिका अस्पताल में कराया गया था.
उन्होंने कहा कि 10 दिन पहले ही वह कोलकाता से चेक अप करा कर लौटे हैं. साइमन मरांडी बरहेट में हेमंत सोरेन से मिलने जानेवाले थे. वे लिट्टीपाड़ा में थे. इसी दौरान गुरुवार की शाम करीब 5 बजे उन्हें हार्ट अटैक आया. हालांकि शीघ्र दवा खा लेने से उन्हें आराम मिल गया. बाद में उनके रिश्तेदार उन्हें सदर अस्पताल ले आये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें